ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
मनोरंजन

एकता कपूर ने दिया हिंदुस्तानी भाउ को करारा जवाब, कहा- परिवार को मिल रही धमकियों पर नहीं झुकेंगे

नई दिल्ली, जेएनएन। एकता कपूर ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज XXX2 की वजह से पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट और आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। कुछ दिन पहले बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाउ ने भी भारतीय सेना का अनादर करने का आरोप लगाते हुए एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी और उसके बाद भी एकता कपूर के खिलाफ उनकी बयानबाजी जारी है। बता दें कि इस वेबसीरीज के कुछ सीन के लिए आपत्ति दर्ज की गई थी, जिन्हें अब हटा दिया गया है।

हालांकि, अब एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ‘द बिग डिबेट विद शोभा डे’ में अपना पक्ष रखा और अपनी गलती मानते हुए साइबर बुलिंग के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। शोभा डे ने जब एकता कपूर से सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों आदि के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘फाइनल शो एपिसोड मेरी ओर से अप्रूव्ड नहीं किए गए थे, लेकिन जब विवाद शुरू हुआ तो उन्होंने वो सीन हटा दिए और वो इस पर माफी भी मांगने वाली थी, लेकिन कई असामाजिक तत्वों ने ऐसा नहीं करने किया।’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति और एक संगठन के रूप में हम भारतीय सेना के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं। हमारी सुरक्षा में उनका बहुत बड़ा योगदान है। हां, अगर कोई आर्मी इंस्टीट्यूट से ऐसी मांग करता है, तो हम आसानी से बिना शर्त माफी मांग लेंगे। लेकिन हम असामाजिक तत्वों द्वारा असभ्य साइबरबुलिंग और दुष्कर्म के कमेंट्स करने वालों के सामने नहीं झुकेंगे।’

साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मां और पूरे परिवार को दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं। इसके अलावा प्रोड्यूसर ने हिंदुस्तानी भाउ को भी करारा जवाब दिया और कहा ‘वो जो महाशय हैं जो सोचते हैं कि वो बहुत बड़े देशभक्त हैं, वो बाहर आए और उन्होंने मेरी मां को गालियां दीं, मुझे भी गालियां दीं। अब तो उसने सोशल मीडिया पर मुझे दुष्कर्म की धमकी भी दे दी है।’ बता दें कि मध्यप्रदेश में इस वेबसीरीज को लेकर 2 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं, इनमें भारतीय सेना के अनादर की बात कही गई है।

Related Articles

Back to top button