ब्रेकिंग
शराब बनाने वाली कंपनी का कमाल, 1 लाख को बना दिया डेढ़ करोड़ एक सवाल का जवाब देने के लिए कितना पानी पीता है ChatGPT? आधी जनता नहीं जानती जवाब अगर सिरहाने रखते हैं ये चीजें, तो आज ही बदल दें अपनी आदतें…इन आदतों से हो जायेंगे बर्बाद! सावन की मेहंदी रचेगी इतनी गहरी पिया भी करेंगे तारीफ, ये सिंपल टिप्स आजमाएं बिहार: आज पटना की सड़कों पर उतरेंगे राहुल-तेजस्वी, साथ मिलकर करेंगे चक्का जाम नवंबर में नोएडा एयरपोर्ट से उड़ेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, कितना बचा रनवे का काम? सौतेली मां को लेकर भाग गया बेटा, शादी भी की, पिता का छलका दर्द, बोले- मेरे सारे अरमान अधूरे रह गए सपा के सबसे मजबूत वोट बैंक पर चोट देने की तैयारी, पंचायत चुनाव से BJP साधेगी 2027 के लिए मुस्लिम सिय... नोएडा में BA पास जूली गिरफ्तार… पहले घरों में बनती थी नौकरानी, फिर कर देती थी हाथ साफ IIT BHU में तीन फ्लोर पर बाथरूम में लगाए थे कैमरे, रिकॉर्ड किए नहाने के वीडियो… छात्रों का थाने में ...
मनोरंजन

Bigg Boss 14 में एंट्री पर बोलीं अंगूरी भाभी, ‘मेरे लिए नहीं हैं ऐसे शो, मैं नहीं दे सकती ऐसा कंटेंट’

नई दिल्ली। बिग बॉस 14 के लिए भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इस बार के सीजन के और भी धमाकेदार बनाने के लिए कई सेलेब्स से संपर्क किया जा रहा है ताकि इस बार भी बिगबॉस में एंटरटेनमेंट का तड़का लग सके। इसी बीच खबरें आई थीं कि ‘भाबी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी आत्रे को भी शो की टीम ने कॉल किया है। उसके बाद माना जा रहा था कि अब दूसरी अंगूरी भाभी भी शो में नज़र आएंगी क्योंकि इससे पहले अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे पहले भी शो में आ चुकी हैं।

हालांकि, अब शुभांगी ने बिग बॉग की टीम की ओर से कॉल आने के बाद अपना पक्ष रखा है। उन्होंने आजतक से की खास बातचीत में यह कंफर्म किया है कि उन्हें बिग बॉस से कॉल आया था। उन्होंने बताया, ‘मुझे बिग बॉस 14 के लिए कॉल आया है लेकिन अभी मैं ‘भाबीजी घर पर हैं’ कर रही हूं और मेरे लिए मेरा सीरियल सबसे पहले है इसलिए बिग बॉस के घर जाने का तो सवाल ही नहीं उठता।’

साथ ही उन्होंने कहा कि बिग बॉस जैसे शो उनके लिए नहीं है, क्योंकि जो कंटेंट लोगों को पसंद है वो मैं नहीं दे पाऊंगी। साथ ही उन्होंने कहा, ‘झगड़ा मुझसे नहीं होता लेकिन आगे का मुझे नहीं पता। हो सकता है मेरा मन फ्यूचर में बदल जाए और मैं बिग बॉस का हिस्सा बनूं।’ लॉकडाउन के दौरान पर घर पर बोर हो रही एक्ट्रेस ने बिग बॉस में ना जाने का एक कारण उनकी बेटी को भी बताया। शुभांगी का मानना है कि मां होने के नाते मुझे मेरी बेटी का भी ख्याल रखना है।

बता दें कि शुभांगी से पहले शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस में एंट्री ली थी और बिग बॉस-11 की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। शुभांगी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं और लॉकडाउन में घर पर बोर हो रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस टिकटॉक डिलीट करने की वजह से भी सुर्खियों में रही थीं। पहले टिकटॉक पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस ने चाइनीज सामानों का बायकॉट करते हुए टिकटॉक डिलीट कर दिया है।

Related Articles

Back to top button