ब्रेकिंग
WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें चंदन मिश्रा हत्याकांड में 5 अरेस्ट, पश्चिम बंगाल से STF ने दबोचा प्रयागराज: फ्लाईओवर के नीचे सो रहे लोगों को कार ने रौंदा, महिला की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में ल... बिहार: बिजनेस में घाटा, लाखों का कर्ज…सह नहीं पाया परिवार, एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 4 की... दोस्त की पत्नी-साली और बेटी को लेकर भागा मौलाना… पहले पढ़ाया कलमा, फिर धर्मांतरण के बाद कर डाला कांड मंदिर में घुसा चोर, बेशकीमती सामान समेटकर भागने ही वाला था, तभी आ गई नींद, फिर जो हुआ… ‘आरिफ अंकल ने मेरे साथ…’, लखनऊ में 4 साल की बच्ची से हैवानियत, मासूम ने रो-रोकर सुनाई स्कूल वैन के ड... मदरसों में मराठी नहीं हिंदुओं को कैसे खत्म करना है पढ़ाते हैं… भाषा विवाद पर भड़के नितेश राणे
मनोरंजन

अनुपमा के इन चमकते सितारों ने छोड़ी दुनिया, अब कभी नहीं दिखेंगे पर्दे पर

टेलीविजन का मशहूर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ पिछले 5 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. रुपाली गांगुली स्टारर ये सीरियल सिर्फ अपनी कहानी और किरदारों के लिए ही नहीं, बल्कि इससे जुड़े कलाकारों के लिए भी हमेशा चर्चा में रहता है. दुख की बात ये है कि इस शो के कुछ बेहद टैलेंटेड कलाकार अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी अचानक हुई मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री और फैंस शोक में डूब गए थे. आइए जानते हैं ‘अनुपमा’ के उन कलाकारों के बारे में, जो अनुपमा का सफर अधूरा छोड़कर चले गए.

1. ऋतुराज सिंह (यशपाल)

फिल्म से लेकर टीवी तक अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले ऋतुराज सिंह ने सीरियल ‘अनुपमा’ में यशपाल का किरदार निभाया था. यशपाल एक कैफे के मालिक थे और अनुपमा के बॉस बने थे. अपनी सहज एक्टिंग से ऋतुराज ने इस किरदार में जान डाल दी थी. फरवरी 2024 में 59 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वो लंबे समय से पैंक्रियास से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.

2. नितेश पांडे (धीरज कपूर)

‘अनुपमा’ के फैंस को तब भी बड़ा झटका लगा था जब एक्टर नितेश पांडे का निधन हो गया था. नितेश ने शो में धीरज कपूर का किरदार निभाया था, जो अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) के दोस्त थे. रुपाली गांगुली के इस शो में उनका किरदार बेहद पॉजिटिव था. मई 2023 में 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से नितेश पांडे का निधन हो गया. वो रुपाली के बहुत अच्छे दोस्त भी थे.

3. माधवी गोगटे (अनुपमा की मां)

सीरियल की शुरुआत में अनुपमा की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस माधवी गोगटे भी अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस किरदार को बखूबी निभाया था. नवंबर 2021 में 58 साल की उम्र में कोरोना की वजह से उनका निधन हो गया था. उनके निधन पर शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली समेत कई कलाकारों ने दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

Related Articles

Back to top button