सिवनी
सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के निर्देशन में यातायात पुलिस सिवनी लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में, तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट वाहनों पर विशेष अभियान चलाया गया।
यातायात थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष चेकिंग दल ने नगर के बारापत्थर, बाबरिया रोड और अन्य प्रमुख स्थानों पर कार्रवाई की। इस दौरान, “पटाखे” जैसी तेज आवाज निकालने वाले 7 बुलेट वाहनों को पकड़ा गया। इन सभी वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन के तहत कार्रवाई करते हुए कुल ₹7,000 (सात हजार रुपये) का समन शुल्क वसूल किया गया।
यातायात पुलिस सिवनी ने सभी वाहन चालकों और आम जनता को चेतावनी दी है कि तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करना मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के विरुद्ध है। भविष्य में भी ऐसे वाहनों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने अपील की है कि ध्वनि प्रदूषण कम करने और यातायात नियमों का पालन करने में सहयोग करें।