ब्रेकिंग
WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें चंदन मिश्रा हत्याकांड में 5 अरेस्ट, पश्चिम बंगाल से STF ने दबोचा प्रयागराज: फ्लाईओवर के नीचे सो रहे लोगों को कार ने रौंदा, महिला की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में ल... बिहार: बिजनेस में घाटा, लाखों का कर्ज…सह नहीं पाया परिवार, एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 4 की... दोस्त की पत्नी-साली और बेटी को लेकर भागा मौलाना… पहले पढ़ाया कलमा, फिर धर्मांतरण के बाद कर डाला कांड मंदिर में घुसा चोर, बेशकीमती सामान समेटकर भागने ही वाला था, तभी आ गई नींद, फिर जो हुआ… ‘आरिफ अंकल ने मेरे साथ…’, लखनऊ में 4 साल की बच्ची से हैवानियत, मासूम ने रो-रोकर सुनाई स्कूल वैन के ड... मदरसों में मराठी नहीं हिंदुओं को कैसे खत्म करना है पढ़ाते हैं… भाषा विवाद पर भड़के नितेश राणे
दिल्ली/NCR

मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं

मथुरा जनपद के वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर बयान बाजी खत्म नहीं हो रही है. इस मामले को लेकर एक के बाद एक नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. ऐसे में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी का बयान भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि जिनको कॉरिडोर का विरोध करना है, वह वृंदावन छोड़कर चले जाए. कॉरिडोर तो बनकर रहेगा.

हेमा मालिनी के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बयान पर कई लोग अपना विरोध जता रहे हैं. ऐसे में मथुरा से पूर्व जिला अध्यक्ष और बीजेपी पार्टी की नेता मधु शर्मा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने सांसद हेमा मालिनी के कामों पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्होंने हेमा मालिनी के 11 साल के कार्यकाल को लेकर भी तंज कसा है.

जो बाहर से आया है वह बाहर जाएगा

बीजेपी पार्टी से मथुरा जिला की पूर्व जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने सांसद हेमा मालिनी के बयान के बाद पलटवार करते हुए कहा है कि जो बाहर से आया है, वह बाहर जाएगा और जो बृजवासी है, वह यही रहकर इसी मिट्टी में मिल जाएगा. उन्होंने निशाने साधते हुए कहा कि सांसद हेमा मालिनी जो एक महिला है और एक ऐसे पद पर होकर वह ब्रजवासियों से बोल रही हैं कि जिनको परेशानी है वह वृंदावन छोड़कर चले जाएं. ऐसा कैसे हो सकता है. साथ ही उन्होंने उनके 11 साल के कार्यकाल पर सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आपको 11 साल हो गए सांसद बने हुए लेकिन आज तक आपने जनता के लिए ऐसा कोई काम किया, जिससे की जनता आपको याद कर सके.

यमुना का सफाई पर खड़े किए सवाल

उन्होंने कहा कि आपके द्वारा कहा गया था कि सभी नाले टेप हो गए हैं और यमुना को स्वच्छ करने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन आज भी यमुना में नाले लगातार गिर रहे हैं. उन्होंने हेमा मालिनी पर सवाल दागते हुए कहा कि क्या आपने कभी जाकर निरीक्षण किया? आज सड़कों पर नदिया बह रही हैं, बरसात के चलते गाड़ियां बह जाती हैं. लेकिन कभी आपने इस पर ध्यान नहीं दिया है और आप बात कर रही हैं ब्रजवासियों को यहां से भागने की.

Related Articles

Back to top button