ब्रेकिंग
हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें चंदन मिश्रा हत्याकांड में 5 अरेस्ट, पश्चिम बंगाल से STF ने दबोचा प्रयागराज: फ्लाईओवर के नीचे सो रहे लोगों को कार ने रौंदा, महिला की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में ल... बिहार: बिजनेस में घाटा, लाखों का कर्ज…सह नहीं पाया परिवार, एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 4 की... दोस्त की पत्नी-साली और बेटी को लेकर भागा मौलाना… पहले पढ़ाया कलमा, फिर धर्मांतरण के बाद कर डाला कांड मंदिर में घुसा चोर, बेशकीमती सामान समेटकर भागने ही वाला था, तभी आ गई नींद, फिर जो हुआ… ‘आरिफ अंकल ने मेरे साथ…’, लखनऊ में 4 साल की बच्ची से हैवानियत, मासूम ने रो-रोकर सुनाई स्कूल वैन के ड... मदरसों में मराठी नहीं हिंदुओं को कैसे खत्म करना है पढ़ाते हैं… भाषा विवाद पर भड़के नितेश राणे राजस्थान: गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, ड्राइवर ने कैसे बचाई 500 से ज्यादा यात्रियों की जान? नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने किया सुसाइड, हॉस्टल में फंदे पर लटकी मिली लाश, सुसाइड नोट में ...
देश

जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी

हैदराबाद में आबकारी विभाग ने दो मामलों में करीब 20 किलो गांजा जब्त किया है. आबकारी विभाग की टास्क फोर्स टीमों ने शहर के दो इलाकों में छापेमारी की. आबकारी विभाग की टास्क फोर्स की टीम को सूचना मिली थी कि दो लोग उड़ीसा से गांजा लाकर अलग-अलग स्थानों पर बेचते हैं. अंजी रेड्डी के नेतृत्व में विशेष टीम ने सूचना मिलने पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दस-दस किलो गांजा जब्त किया.

शातिर आरोपियों ने आबकारी विभाग की टीम से बचने के लिए गांजा छिपाने का अनोखा तरीका खोजा था लेकिन इसके बावजूद वो बच नहीं सके. इंदिरानगर में रोहन सिंह नामक व्यक्ति ने पूजा कक्ष में एक देवता की तस्वीर के पीछे कई छोटे छोटे पैकेट बनाकर 10 किलो गांजा छिपा कर रखा था और पूजा अर्चना कर रहा था. आबकारी टीम ने रोहन सिंह के घर की तलाशी ली, लेकिन कहीं भी गांजा नहीं मिला, इसलिए उन्होंने पूजा घर की जांच शुरू की.

पूजा घर में छिपा रखा था गांजा

देवताओं की तस्वीरों के पीछे कागज में लिपटे बड़े बंडल मिलने के बाद, उन्होंने उन्हें बाहर निकाला. जब गांजे का वजन किया गया, तो 10.934 किलोग्राम था, जिसे जब्त कर लिया गया. इस मामले में रोहन सिंह और यशवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

एसटीएफ टीम लीडर अंजी रेड्डी ने बताया कि इस मामले में स्वप्न मंडल उड़ीसा, राजा वीर भाकरी उड़ीसा और रोहित के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. वहीं दुलपेट में भी शिवलाल नगर में संकीर सिंह, सुशील सिंह, सरिता, स्वप्न मंडल उर्फ ​​मीना बाई (उड़ीसा) से 10.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया.

आबकारी विभाग ने किया जब्त

चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और राजवीर बारिक नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जो पुलिस की गिरफ्त से फरार है. दो मामलों में आबकारी टीम ने 21.334 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. दोनों मामलों में जब्त किए गए गांजे की कीमत 10.75 लाख रुपए बताई जा रही है.

चार आरोपी अरेस्ट

एसटीएफ टीम लीडर अंजी रेड्डी ने बताया कि दुलपेट के बलराम गली इलाके में पवन सिंह के मकान नंबर 13-1-1091/1 पर तलाशी के दौरान 2.186 किलोग्राम गांजा मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है. इस मामले में दुर्गा भवानी कौशिक सिंह, श्वेता बाई, अखिलेश, पवन सिंह और मनो सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं.

Related Articles

Back to top button