ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
उत्तरप्रदेश

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, इस मामले में गैर जमानती वारंट जारी

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुरादाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट ने रामपुर से पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है. अब्दुल्ला के खिलाफ ये वारंट साल 2008 के एक मामले में जारी किया गया है.

अब्दुल्ला आजम पर साल 2008 में छजलैट थाना क्षेत्र में सड़क जाम करने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में कार्रवाई की गई है. पूरे मामले में आजम खान, अब्दुल्ला आजम सहित नौ सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

घटना 31 दिसंबर 2007 के रामपुर आतंकी हमले के बाद पुलिस चेकिंग के दौरान हुई, जब आजम खान के काफिले की गाड़ी रोकने पर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा और सड़क जाम किया. इस दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला था.

आजम की अपील हो चुकी खारिज

एमपी-एमएलए कोर्ट ने 13 फरवरी 2023 को दोनों को दोषी ठहराते हुए दो-दो साल की सजा और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माना लगाया था. इसके खिलाफ आजम खान और अब्दुल्ला ने अपील दायर की थी, हालांकि कई बार पेश न होने के कारण एडीजे-3 कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया है. इसके पहले ही आजम खान की अपील खारिज हो चुकी है और उनकी सजा बरकरार है.

सेशन कोर्ट में अपील पर सुनवाई विचाराधीन

विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि इस मामले में अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा का ऐलान हुआ था. सजा के खिलाफ एमपी-एमएलए की सेशन कोर्ट में अपील पर सुनवाई विचाराधीन है, इसके बाद भी कोर्ट में सुनवाई के बावजूद अब्दुल्ला आजम हाजिर नहीं हो रहे हैं. शुक्रवार को कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए अब्दुल्ला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

नहीं कम हो रहीं आजम खान की मुश्किलें कम

आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब्दुल्ला आजम पर स्टाम्प चोरी केस में कोर्ट ने 4 करोड़ 64 लाख जुर्माना लगाया था. जिस पर पिछले दिनों कोर्ट ने आरसी जारी किए जाने की कार्रवाई की थी. इसके अलावा भी कई मामले आजम और उनके परिवार पर चल रहे हैं. आजम खान लंबे समय से जेल में बंद हैं.

Related Articles

Back to top button