ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
उत्तरप्रदेश

बिजनौर: सनकी रिटायर्ड इंजीनियर ने कुत्ते पर बरसा दी गोलियां, मौत; घटना CCTV में कैद

यूपी के बिजनौर के नजीबाबाद कस्बे की सावित्री इन्क्लेव कॉलोनी में पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड एसडीओ राजवीर सिंह ने दबंगई दिखाते हुऐ क़ॉलोनी वासियों के पालतू कुत्ते पर अपने लाइंसेसी रिवाल्वर से एक के बाद एक पांच गोलियां बरसा दीं. इससे कुत्ते की मौत हो गयी. पीडब्लुडी के रिटायर्ड इंजीनियर द्वारा कुत्ते को गोली मारने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

इंजीनियर की दबंगई से परेशान कालोनी के निवासियों ने नजीबाबाद पुलिस को बुला लिया. कालोनी के निवासियों का कहना है कि रिटायर इंजीनियर राजवीर सिंह ने अभी कुछ महीने पहले ही सावित्री इन्क्लेव कालोनी में एक करोड़ की कोठी खरीदी है. अब वह अपनी दबंगई दिखाकर कालोनी के निवासियों पर रौब जमाना चाहता है. यह रिटायर्ड इंजीनियर अपनी अमीरी के घमंड में चूर रहता है.

कुत्ते को बनाया अपनी सनक का शिकार

कालोनी के निवासियों का कहना है कि अक्सर राजवीर सिंह बे मतलब कालोनी में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को पकड़कर गाली गलौज करने लगता है. ठेले पर सामान बेचने वालों, फेर वालों, सब्जी, फल बेचने आने वालों को बेवजह धमकाता है. इससे पहले भी इंजीनियर राजवीर सिंह हॉकी स्टिक से कालोनी के एक और कुत्ते की टांग और रीढ़ की हड्डी तोड़ चुका है, जिससे इस बदमिजाज इंजीनियर के हौसले बुलंद हो चुके हैं. यही नहीं आए दिन शराब पीकर राजवीर सिंह कालोनी मे रहने वाले लोगों को रिवाल्वर से गोली मारने की धमकी देता रहता है. शुक्रवार शाम उसने कालोनी के पालतू कुत्ते को अपनी सनक का शिकार बना लिया.

बेवजह मार दी गोलियां

कालोनी के निवासियों का कहना है कि हम कई परिवार मिलकर कुत्ते की देखभाल करते थे. उसका नाम मोगली रख रखा था. स्थानीय निवासियों के अनुसार, मोगली बेहद वफादार और सीधा कुत्ता था, लेकिन इंजीनियर राजवीर सिंह ने बेवजह सीधे साधे कुत्ते की पांच गोलियां मारकर जान ले ली. गोली मारने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इसके बाद सावित्री इन्क्लेव कालोनी के लोगों ने नजीबाबाद थाने पहुंच कर लिखित शिकायती पत्र देकर राजवीर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

पुलिस ने मामले में क्या कहा?

वहीं नजीबाबाद पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजवीर सिंह को हिरासत में लेकर उसके रिवाल्वर की जांच की जा रही है. अगर रिवाल्वर लाइसेंसी निकलती है, तो एसएसपी बिजनौर के माध्यम से डीएम बिजनौर को लाइसेंस निरस्त कराने का अनुरोध पत्र लिखा जाएगा. इसके साथ ही पशु क्रूरता अधिनियम के तहत राजवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. कुत्ते का भी पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

आरोपी राजवीर सिंह का कहना है कि कुत्ता उसके पोर्च में आकर बैठ जाता था और भौंकता था, जिससे छुटकारा पाने का यही एक तरीका उसकी समझ में आया और उसने उसे मार दिया.

Related Articles

Back to top button