ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
महाराष्ट्र

‘चुनाव नियमों के अनुसार होते हैं…’ राहुल गांधी को EC का जवाब, CM फडणवीस बोले- कब तक हवा में तीर चलाते रहेंगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में धांधली के आरोपों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने ईमेल भेजकर जवाब दिया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव पूरी तरह संसद द्वारा पारित कानूनों और निर्धारित नियमों के अनुसार कराए जाते हैं. चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस या उसके उम्मीदवारों को किसी प्रकार की आपत्ति थी, तो उसे चुनाव याचिका के माध्यम से हाई कोर्ट में चुनौती दी जानी चाहिए थी. आयोग ने राहुल गांधी को आश्वासन दिया कि यदि उनके पास अभी भी कोई मुद्दा है तो वे लिखित में भेज सकते हैं. आयोग ने व्यक्तिगत बैठक के लिए भी समय निर्धारित करने की पेशकश की है.

आयोग ने 12 जून को ईमेल के माध्यम से भेजे गए पत्र में कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव विकेंद्रीकृत प्रणाली के तहत कराए जाते हैं. इसमें 1 लाख से अधिक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), 288 चुनाव पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), 139 सामान्य पर्यवेक्षक, 41 पुलिस पर्यवेक्षक, 71 व्यय पर्यवेक्षक और 288 निर्वाचन अधिकारी (आरओ) शामिल होते हैं.

इसके अलावा, राज्यभर में राजनीतिक दलों द्वारा 1,08,026 बूथ स्तर के एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए गए, जिनमें से कांग्रेस के 28,421 एजेंट थे. आयोग ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर फैली चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाती हैं. चुनाव आयोग की ओर से यह जवाब राहुल गांधी की ओर से पिछले दिनों उठाए गए सवाल पर दिया गया है.

राहुल ने फडणवीस पर साधा निशाना तो CM ने भी दिया जवाब

दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मंगलवार को विधानसभा चुनाव में वोटर टर्नआउट में बढ़ोतरी को लेकर चुनाव आयोग और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच महज पांच महीने में मतदाताओं की संख्या में 8 फीसदी का इजाफा हुआ है. मीडिया को हजारों ऐसे मतदाता मिले, जिनके पास आधिकारिक आवासीय पता भी नहीं था. राहुल गांधी ने सनसनीखेज आरोप लगाया था कि यह एक तरह की वोट चोरी है. अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर इसका कड़ा जवाब दिया है.

‘कब तक हवा में तीर चलाते रहेंगे?’

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ा जवाब दिया है. महाराष्ट्र में हार का राहुल गांधी का दर्द दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन आप कब तक हवा में तीर चलाते रहेंगे? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में 25 से ज़्यादा ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच मतदाताओं की संख्या में 8 फीसदी का इजाफा हुआ है.

फडणवीस ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में 25 निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान मतदान प्रतिशत में 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है और कई स्थानों पर कांग्रेस को जीत भी मिली है. मेरे दक्षिण-पश्चिम नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से सटे पश्चिम नागपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में 7 प्रतिशत (27,065) की वृद्धि हुई है और वहां से कांग्रेस के विकास ठाकरे चुने गए हैं.

Related Articles

Back to top button