ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
लाइफ स्टाइल

चेहरे के ओपन पोर्स दिखते हैं गड्ढे जैसे तो ट्राई करें ये फैस पैक

त्वचा पर छोटे-छोटे रोमछिद्र होते हैं। जो त्वचा का नेचुरल ऑयल और पसीना बाहर निकलने में मदद करते हैं। लेकिन जब ये बारीक पोर्स बड़े और गड्ढे जैसे नजर आने लगते हैं तो चेहरे की सुंदरता खऱाब हो जाती है। ये पोर्स काफी ज्यादी मात्रा में खुल जाते हैं। जिससे एक्ने और मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है। ऑयली स्किन वाले ओपन पोर्स की समस्या के कुछ ज्यादा ही परेशान रहते हैं। ऐसे में उन्हें चेहरे पर ये चार तरह के फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे ओपन पोर्स को छोटा करने में मदद मिलती है।

हल्दी और गुलाब जल  :  हल्दी सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। ये त्वचा पर एंटी बैक्टीरियल की तरह से काम करती है। इसका फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच हल्दी और एक चम्मच गुलाब जल डालें। दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे अच्छी तरीके से पानी से साफ कर लें। इस फेसपैक को अच्छी तरीके से सप्ताह में दो से तीन बार लगाएं।

मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक  :   त्वचा की रंगत में सुधार करने के साथ ही त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में मुल्तानी मिट्टी बहुत फायदा करती है। इसका फेसपैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को गुलाबजल में मिलाकर फेसपैक बनाकर तैयार कर लें। इसे कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो चेहरा धो लें। कुछ दिनों तक इस फेसपैक के इस्तेमाल से ओपन पोर्स से छुटकारा मिल जाएगा।

केले के छिलके से बने फेसपैक :  से जल्दी ही ओपन पोर्स से छुटकारा मिल जाता है। केले के छिलके से स्किन टाइट होती है। केले के छिलके को पारीक पीस लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। फिर पानी से धो लें। सप्ताह में दो दिन इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।

नींबू और शहद  : ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए आप चाहें तो नींबू और शहद की मदद ले सकते हैं। नींबू त्वचा को साफ करने के साथ ही एक्ने से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। नींबू के रस को एक कटोरी में निकालकर उसमे शहद मिलाएं। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें।

 

Related Articles

Back to top button