ब्रेकिंग
Amritsar के स्कूलों को को लेकर बड़ी खबर, जारी हो गए नए आदेश अर्धसैनिक बलों के जवान से जुड़ी बड़ी खबर, जारी किए गए सख्त आदेश महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा! पंजाब सरकार ने लिया अहम फैसला Anushka Sharma के साथ संत प्रेमानंद की शरण में पहुंचे भारतीय क्रिकेटर Virat Kohli 15 घंटे तक लेट रही रीशेड्यूल Trains, यात्रियों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार Amritsar में जहरीली शराब का कहर, गांवों की पंचायतों को DC ने जारी किए सख्त निर्देश पंजाब में हाहाकार, शराब पीने से 17 मौतें, CM मान ने कह डाली ये बड़ी बात पंजाब के 6 जिलों के लिए राहतभरी खबर, मौसम विभाग ने जारी की नई भविष्यवाणी पंजाब के लाखों पैंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आखिर लिया गया ये फैसला GNDU के Students दें ध्यान, May 2025 के Exams के लिए बड़ी Update जारी
उत्तरप्रदेश

एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना मंहगा पड़ा


2 Feb, 2022 12:15 PM

लखनऊ।  लखनऊ में बिजनौर के माती इलाके में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना मंहगा पड़ गया। रात को वह प्रेमिका के घर के पास चोरी चुपके पहुंचा ही था कि घने कोहरे के चलते कुएं में गिर गया। प्रेमी को कुएं में गिरा देख प्रेमिका ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। काफी देर की मशक्कत के बाद भी प्रेमी को कुएं से बाहर नहीं निकाल पाई तो कुएं के पास ही वह बैठकर रोने चिल्लाने लगी। चिल्लाहट सुनकर आसपास के कुछ लोग भी जुट गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे युवक को कुएं से बाहर निकाला।   
  माती इलाके में एक युवक रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा। कोहरे के कारण कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा था। इसी बीच प्रेमी सड़क किनारे बने कुएं में गिर गया। प्रेमी के कुएं में गिरने की बात पता चलते ही प्रेमिका आनन- फानन में कुएं के पास पहुंची। प्रेमी को करीब 40 फिट गहरे कुएं में गिरा देख पहले तो पकड़े जाने के डर से प्रेमिका ने चुपके से प्रेमी को कुएं से बाहर निकालने की तरकीब अपनाई। लेकिन सफलता नहीं मिली। कई प्रयास के बाद भी वह उसे बाहर नहीं निकाल पाई। काफी समय बीतने के बाद वह कुएं के पास ही बैठकर चीख पुकार मचाने लगी। चीख पुकार सुन आसपास के कुछ लोग मौक पर आ गए। गांव के लोगों को जुटता देख पहले तो डर के कारण वह टालमटोल करने लगी। बार- बार पूछने पर उसने पूरी घटना बताई। इसपर लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी कुएं में डाली और जीप से खींचकर युवक को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबकि गनीमत थी कि कुएं में पानी नहीं था नहीं तो युवक की जान बचाना मुश्किल हो जाता।
 

Related Articles

Back to top button