ब्रेकिंग
UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश... दिल्ली: सुन्न शरीर, मुंह-आंखें बंद… घर ही बन गया 4 एसी मैकेनिकों का ‘काल’; फ्लैट में ऐसा क्या रखा था... सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ...
उत्तरप्रदेश

एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना मंहगा पड़ा


2 Feb, 2022 12:15 PM

लखनऊ।  लखनऊ में बिजनौर के माती इलाके में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना मंहगा पड़ गया। रात को वह प्रेमिका के घर के पास चोरी चुपके पहुंचा ही था कि घने कोहरे के चलते कुएं में गिर गया। प्रेमी को कुएं में गिरा देख प्रेमिका ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। काफी देर की मशक्कत के बाद भी प्रेमी को कुएं से बाहर नहीं निकाल पाई तो कुएं के पास ही वह बैठकर रोने चिल्लाने लगी। चिल्लाहट सुनकर आसपास के कुछ लोग भी जुट गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे युवक को कुएं से बाहर निकाला।   
  माती इलाके में एक युवक रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा। कोहरे के कारण कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा था। इसी बीच प्रेमी सड़क किनारे बने कुएं में गिर गया। प्रेमी के कुएं में गिरने की बात पता चलते ही प्रेमिका आनन- फानन में कुएं के पास पहुंची। प्रेमी को करीब 40 फिट गहरे कुएं में गिरा देख पहले तो पकड़े जाने के डर से प्रेमिका ने चुपके से प्रेमी को कुएं से बाहर निकालने की तरकीब अपनाई। लेकिन सफलता नहीं मिली। कई प्रयास के बाद भी वह उसे बाहर नहीं निकाल पाई। काफी समय बीतने के बाद वह कुएं के पास ही बैठकर चीख पुकार मचाने लगी। चीख पुकार सुन आसपास के कुछ लोग मौक पर आ गए। गांव के लोगों को जुटता देख पहले तो डर के कारण वह टालमटोल करने लगी। बार- बार पूछने पर उसने पूरी घटना बताई। इसपर लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी कुएं में डाली और जीप से खींचकर युवक को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबकि गनीमत थी कि कुएं में पानी नहीं था नहीं तो युवक की जान बचाना मुश्किल हो जाता।
 

Related Articles

Back to top button