ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं पर शिकंजा, तीन दिन में 200 से अधिक वाहन जब्त

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद प्रदेश भर में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण्ा पर लगातार कार्रवाई हो रही है। पिछले तीन दिनों में अब तक 200 से अधिक हाईवा व ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। अकेले राजधानी में ही 45 हाईवा जब्त किए गए हैं, जिनमें रविवार को हुई कार्रवाई भी शामिल है। बिलासपुर में यह आंकड़ा सौ तक पहुंच गया है। धमतरी, बलौदाबाजार, जगदलपुर, महासमुंद आदि जिलों में भी रेत का परिवहन करते वाहनों की जब्ती की जा रही है। इससे रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

रेत घाटों और खदानों से मुरुम के अवैध खनन और परिवहन पर शिकंजा कसता जा रहा है। खनिज विभाग, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम रेत खदानों में दबिश दे रही है। पहले जहां रात में भी जेसीबी की मदद से रेत का उत्खनन किया जा रहा था, वहां अब रात में माफियाओं की दखल कम हो गई है। रायपुर में आरंग, सारागांव, अभनपुर, खरोरा, तिल्दा, विधानसभा चौकी, पिरदा आदि स्थानों से वाहनों की जब्ती बनाई गई है।

रायपुर में रविवार को भी संयुक्त कार्रवाई करके सात हाईवा जब्त कर लिए गए। रविवार को तहसीलदार आरंग अभिषेक कुमार की अगुवाई में तीन हाईवा बिना पिट पास के रेत का परिवहन करते पकड़े गए। उनकी जब्ती बनाकर आरंग थाने के सुपुर्द कर दिया गया। इसी तरह ओवरलोड की संभावना में चार गाड़ी हाईवा का वजन कराकर खनिज विभाग को सौंपा गया। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में राजधानी में कार्रवाई चल रही है।

प्रदेशभर में चल रही कार्रवाई

जगदलपुर के प्रभारी जिला खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि रविवार को ग्राम तारापुर, करीतगांव, धनपुंजी, चपका व चोकावाड़ा के पास रेत का अवैध परिवहन कर रहे आठ वाहनों व चूना पत्थर का परिवहन करते चार वाहनों को जब्त किया गया है। अभनपुर में दो हाईवा जब्त किए गए हैं। धमतरी जिले के भरारी रेत खदान से 28 जनवरी की रात प्रशासन की टीम ने रेत भरे 28 हाईवा जब्त किए थे। सभी वाहन मालिकों को खनिज अधिनियम के तहत नोटिस भेजा गया है।

बलौदाबाजार जिले में दो दिन में रेत का परिवहन करते 15 ट्रैक्टर व तीन हाईवा जब्त किए गए हैं। कसडोल में भी तीन हाईवा और सात ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। महासमुंद में खनिज विभाग की टीम ने शनिवार को छह हाईवा जब्त किया था। कांकेर जिले के पखांजूर में कोटरी नदी घाट से रेत का अवैध परिवहन करते छह ट्रैक्टर जब्त किए हैं। तिल्दा में छह, खरोरा में छह और नवापारा में भी छह हाईवा वाहन जब्त किए जा चुके हैं। बालोद जिले में कार्रवाई ठंडी पड़ी होने तो दुर्ग में कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति होने की बात भी कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button