ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
छत्तीसगढ़

रोज सुबह दूल्हे का चेहरा देख भड़क जाती दुल्हन, 30 दिन में 3 बार की मर्डर की कोशिश, चौथी बार में हुआ फुल एंड फाइनल

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दूल्हा बड़े ही चाव से दुल्हनिया को ब्याह कर घर लाया. लेकिन जानता नहीं था कि जिसके साथ वो 7 जन्मों का ख्वाब देख रहा है, वो ही उसकी जान ले लेगी. यह दुल्हन सोनम रघुवंशी की तरह ही निकली, जिसने अपने पति को बेरहमी से मार डाला. बलरामपुर की दुल्हन लेकिन सोनम से थोड़ा आगे निकली. उसने शादी के 30 दिन के अंदर तीन बार पति को मारने की कोशिश की. चौथी बार चिकन में जहर मिलाकर पति को दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने इस नई नवेली कातिल बहू को पकड़ कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, 22 साल के बुद्नाथ की शादी 11 मई को बलरामपुर के बिशनपुर गांव की सुनीता से हुई थी. शादी के बाद सुनीता कुछ दिन तक को दुल्हनियां ससुराल में रही, फिर बहाना लगाकर मायके चली गई. ससुराल वाले उसे बार-बार वापस बुलाने लगे, मगर दुल्हन वापस आना ही नहीं चाहती थी.
दूल्हा और उसका परिवार दुल्हन के गांव पहुंच गया. उससे वजह जानने की कोशिश की. मगर दुल्हन कुछ न बोली. थक-हारकर दूल्हे के परिवार ने 5 जून को पंचायत बुलाई. पंचायत में हुए फैसले के बाद सुनीता को ससुराल आना पड़ा. सुनीता वापस तो आ गई लेकिन अब वो दूल्हे से छुटकारा चाह रही थी. वो पति के साथ रहना ही नहीं चाहती थी. कुछ पूछो तो बताती भी नहीं थी. बस खामोश रहती थी.

पसंद नहीं था पति का चेहरा

दरअसल, सुनीता को अपना पति पसंद ही नहीं था. उसे पति की शकल से नफरत थी. उसने शादी के लिए इनकार भी किया था, मगर घर वालों के कहने पर सुनीता ने उसी लड़के से शादी कर ली. शादी के तीन-चार दिन बाद से ही सुनीता अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगी थी. उसने पहले भी तीन बार पति को मारने के प्रयास किए पर वह नाकाम रही थी.

चिकन करी में मिलाया जहर

पंचायत के बाद जब सुनीता ससुराल आ रही थी, तो वह पहले बाजार गई. उसने बाजार से कीड़े मारने की दवा खरीदी. फिर ससुराल जाकर अपने पति के लिए डिनर में चिकन करी बनाई. चिकन में सुनीता ने जहर मिला दिया. इस बात से बेखबर पति ने चिकन खा लिया और उसकी मौत हो गई. अगले दिन दूल्हे की मां ने पुलिस को शिकायत दी और बताया- मेरा बेटा खाना खाकर सोया, फिर उठा ही नहीं. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पुलिस महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कबूल कर लिया.

Related Articles

Back to top button