ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
मनोरंजन

‘उल्टी शर्ट…पीछे से खुले बटन’, उर्फी जावेद के नए वीडियो को देख भड़के लोग, कहा- ‘आपको तो शर्ट भी…’

नई दिल्ली। ​’बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने फैशन को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बनीं हुई हैं। उनका फैशन सेंस कई बार लोगों के सिर के ऊपर से निकल जाता है। इन दिनों उर्फी अपनी बोल्ड पर्सनालिटी को लेकर हर तरफ छाई हुई हैं। एक्टिंग के साथ उर्फी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। वह लगभग हर दिन ही अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करती दिख रही हैं। वहीं फैंस को भी हमेशा इस बात का इंतजार रहता है कि आखिर इस बार उर्फी फैशन में क्या नया करनामा दिखाने वाली हैं। वहीं इसी बीच उर्फी ने फिर से अपने नए फैशन सेंस से लोगों को हैरान कर दिया है। एक बार​ फिर से उर्फी ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गई हैं। यहां देखें वीडियो…

उर्फी जावेद ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपना लेटेस्ट वीडियो पोस्ट कर फैंस को नया सरप्राइज दिया है। इस वीडियो में हमेशा की तरह ही फैंस को एक नया ही फैशन देखने को मिल रहा है। हमेशा की तरह उर्फी इस वीडियो में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी यलो कलर की शर्ट पहने नजर आ रही हैं। लेकिन देखने वाली बात ये है कि उर्फी ने शर्ट सीधी नहीं बल्कि उल्टी पहनी है। वहीं इस शर्ट के बटन पीछे से खुले हुए हैं।

इस दौरान उर्फी अपने कर्ली हेयर्स को एक तरफ किए उसमें एक यलो कलर का फूल लगाए नजर आ रही हैं। वहीं बाद में वो इस फूल से खेलती नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्फी काफी खुश दिखाई दे रही हैं। उर्फी के इस वीडियो को जहां कई फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कई उनके इस अटपटे फैशन को देखकर उन्हें फिर से ट्रोल करते दिख रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘इतनी बड़ी हो गईं और अभी तक शर्ट भी पहननी नहीं आती।’

आपको बात दें कि इससे पहले उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वी​डियो में हमेशा की तरह ही उनका बोल्ड अवतार फैंस को दीवाना बना रहा था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने ब्लैक कलर का हाईनेक कुर्ता पहना है जो कि साइड से कटा हुआ है। इस कट की वजह से उर्फी का ऊप्स मोमेंट कैप्चर हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने गले में बेहद ही खूबसूरत नेकपीस पहना हुआ है। वहीं इस नेकपीस से मैचिंग ईयररिंग भी उर्फी के लुक को और भी खूबसूरत बना रही है। इसके साथ ही उनका सिंपल लुक हमेशा की तरह ही उनके फैंस को दीवाना बनाने का काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button