आरोपी के साथ पीड़िता ने ली थी सेल्फी, बेहोशी के लिए नहीं इस्तेमाल हुआ केमिकल स्प्रे; पुणे रेप केस में पलट गई कहानी

महाराष्ट्र के पुणे में एक आईटी पेशेवर के साथ उसके घर में कथित बलात्कार के सिलसिले में हिरासत में लिया गया संदिग्ध युवती का दोस्त है, न कि कोई अजनबी, जो कूरियर डिलीवरी एजेंट (सामान पहुंचाने वाला) बनकर घर में घुसा था. पुलिस ने युवती के बयानों पर संदेह जताते हुए शुक्रवार को यह बात कही. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि 22 वर्षीय युवती ने खुद ही उसके साथ सेल्फी ली और अपने फोन में धमकी भरा संदेश लिखा.
उन्होंने कहा, वे एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं और एक ही समुदाय से हैं. युवती ने दावा किया था कि बुधवार शाम को कोंढवा इलाके में स्थित उसके फ्लैट में एक व्यक्ति कूरियर डिलीवरी एजेंट बनकर घुस आया और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त वह घर में अकेली थी. पुलिस के अनुसार, युवती ने बताया कि वह बेहोश हो गई और जब उसे होश आया, तो व्यक्ति जा चुका था.