ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
देश

RJD की बैठक में टीम तेजस्‍वी पर उठे सवाल, नहीं पहुंचे तेज प्रताप व सिद्दीकी सहित कई MLA

पटना। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) में टीम तेजस्‍वी (Team Tejashwi) को लेकर नाराजगी के बीच पार्टी के नए जिलाध्‍यक्षों व जिला महासचिवों की अहम बैठक हो रही है। इसके पहले शनिवार को आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक में इन नए पार्टी पदाधिकारियों को लेकर नाराजगी दिखी। कई विधायकों (MLAs) ने चुनावी साल में इस प्रयोग का विरोध किया तो तेजस्‍वी के भाई व लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) तथा अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) सहित कई विधायकों ने बैठक से किनारा कर लिया।

विदित हो कि आरजेडी में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में पार्टी ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परंपरागत मुस्लिम-यादव (MY) समीकरण से किनारा कर लिया गया है। इस नई टीम में के साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर बैठक कर रहे हैं। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विमर्श मुख्‍य मुद्दा है। साथ ही 24 फरवरी से बिहार में शुरू होने वाले बजट सत्र की रणनीति बनाने पर भी विचार हो रहा है।

विधानमंडल की बैठक में नए प्रयोग पर उठाए सवाल

इसके पहले शनिवार को आरजेडी विधानमंडल की बैठक में तेजस्वी और प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह (jagdanand Singh) की मौजूदगी में पार्टी के कई विधायकों ने चुनावी साल में इस नए प्रयोग पर सवाल उठाए तथा विधानसभा चुनाव में बड़े नुकसान की आशंका जताई। साहेबपुर कमाल के विधायक श्री नारायण यादव तथा खजौली के विधायक सीताराम यादव सहित कई विधायकों ने कहा कि पार्टी को जिस वक्‍त चुनावी तैयारियों में जुटना चाहिए था, संगठन के फेरबदल में लगी है। उन्‍होंने कहा कि इससे चुनाव में पार्टी को नुकसान हो सकता है। मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय ने आशंका जाहिर की।

विधानमंडल दल की बैठक में नहीं पहुंचे कई विधायक

राबड़ी देवी के आवास पर हुई विधानमंडल दल की बैठक में कई विधायक नहीं पहुंचे। सूत्र उनके लिए करीब दो घंटे तक इंतजार के बाद विलंब से बैठक शुरू की गई। बैठक में नहीं पहुंचे विधायकों में आरजेडी में लालू परिवार से नाराज चल रहे लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय (Chandrika Rai) तथा लालू के बेटे तेज प्रताप यादव शामिल रहे। मधेपुरा के विधायक प्रो. चंद्रशेखर कई बार फोन किए जाने के बाद भी नहीं आए। माना जा रहा है कि वे मधेपुरा के पुराने जिलाध्‍यक्ष को किनारे कर दिए जाने से नाराज हैं। वहां अति-पछड़ा वर्ग के नेता को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। बैठक में फराज फातमी, प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी भी नहीं दिखे।

तेजस्‍वी व जगदानंद ने विधायकों को समझाया

शनिवार को राबड़ी आवास पर हुई बैठक में तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह ने विधायकों को यह समझाया कि उनके अधिकारों में कटौती नहीं की गई है। यह पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का प्रयास है। बैठक में बताया गया कि यह परिवर्तन लालू प्रसाद यादव की सहमति से किया गया है। जिलों से मुक्त किया गए लोगों को प्रदेश कमेटी में जगह दी जा सकती है।

आज नई टीम के साथ तेजस्‍वी की बैठक

इसके बाद रविवार को पार्टी की नई टीम की बैठक हो रही है। आरजेडी नेताओं ने पार्टी की एकजुटता का दावा किया है। तेजस्‍वी यादव ने भी कहा है कि पार्टी ने सोच-समझकर फैसला लिया है। खुद लालू यादव चाहते हैं कि आरजेडी में सभी वर्ग व समाज को प्रतिनिधित्‍व दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button