ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
देश

योग में कैंसर जैसे असाध्य रोग को ठीक करने की शक्ति: सिंघल

नई दिल्लीः योग से व्यक्ति न केवल निरोगी रहता है बल्कि इसमें कैंसर जैसे असाध्य समझे जाने वाले रोग को भी ठीक करने की शक्ति है। पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को पंजाबी बाग स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर अस्पताल में ‘योग भगाए रोग’ विषय पर एक विशेष सत्र का भी आयोजन किया गया।

अस्पताल के प्रधान अतुल सिंघल ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि योग से व्यक्ति न केवल निरोगी रह सकता है, इसे करने से गंभीर से गंभीर रोग को ठीक भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग में कैंसर जैसे जानलेवा असाध्य रोग को भी ठीक करने की शक्ति है।

सिंघल ने बताया कि अस्पताल में कैंसर मरीजों और उनकी देखभाल में लगे परिजनों को रोजाना सुबह नियमित रुप से डेढ़ घंटे तक योग कराया जाता है। इस योग कक्षा को जाने माने योगाचार्य और कैंसर रोग विशेषज्ञ मुकुंद वाणी संचालित करते हैं। अस्पताल के प्रमुख वैद्य देव मुरारी ने कहा कि कैंसर रोग के उपचार में जड़ी बूटियों के अलावा योग प्राणायाम, खान पान और व्यक्ति की जीवन शैली का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है।

योग दिवस के मौके पर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में कैंसर से ठीक हो चुके मरीजों के अलावा संस्थापक न्यासियों शंकर दास बंसल, नरेश पाल गर्ग, विजय बंसल और जगदीश राय गोयल आदि ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button