ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
दिल्ली/NCR

दिल्ली में है मिनी लद्दाख, बर्फ तो नहीं लेकिन वाइब फुल मिलेगी, जानिए कैसे पहुंचें

दिल्ली वासी हैं तो भी शायद आपने यहां का हर कोना एक्सप्लोर न किया हो और अगर आप किसी और जगह के रहने वाले हैं तब तो इस शहर को समझने में आपको थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, इसके लिए अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए. इससे न सिर्फ आप दिल्ली के रास्तों को बल्कि यहां के लोगों को भी समझ पाएंगे. दिलवालों की दिल्ली में कई ऐसी छुपी हुई खूबसूरत जगहें हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. यहां पर एक मिनी लद्दाख भी है. हां आपको पहाड़ों जैसी बर्फ की चादर देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन खूबसूरती और वाइब बिल्कुल लद्दाख वाली आएंगी. इसी वजह से ये जगह मिनी लद्दाख कहलाती है.

देश की राजधानी दिल्ली में हर रोज कई टूरिस्ट पहुंचते हैं, जिनमें विदेशियों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है. इसके अलावा बहुत सारे लोग यहां प्रवासी हैं जो काम की तलाश, अपने सपनों को पूरान करने से लिए यहां का रुख करते हैं. वजह जो भी हो अगर आप इस शहर में हैं तो घूमना तो बनता ही है. चलिए जान लेते हैं कि कहां है मिनी लद्दाख.

दिल्ली का मिनी लद्दाख

अगर आप दिल्ली में मिनी लद्दाख देखना चाहते हैं तो आपको सिरोही झील विजिट करना चाहिए, जिसे पानीकोट लेक के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर आप शहर की भीड़भाड़ से दूर सुकून के साथ प्राकृतिक वातावरण के बीच वक्त बिता सकते हैं. लोग इसके नजारों की तुलना पैंगोंग झील से भी करते हैं. मानसून में तो यहां आने का मजा दोगुना हो जाता है.

सुंदरता है कमाल

मिनी लद्दाख या फिर सिरोही झील का पानी काफी साफ है और नेचुरल ब्यूटी भी कमाल की है. ये छोटी सी प्राकृतिक झील हरियाली भरी पहाड़ियों से घिरी हुई है. दिल्ली वासी यहां पर अपने वीकेंड को एंजॉय कर सकते हैं. फैमिली के साथ आप यहां पर पिकनिक मना सकते हैं.

कैसे पहुंचें सिरोही झील

सिरोही झील फरीदाबाद में पड़ती है और दिल्ली से आपको 1 से 2 घंटे यहां पर पहुंचने में लगेंगे. इसके लिए आपको NH48 बल्लभगढ़-सोहना हाईवे से होकर जाना होगा. यहां से सिरोही गांव की तरफ से गुजरते हुए झील तक पहुंचेंगे. आप अपनी गाड़ी से जा सकते हैं या फिर गांव में जाकर थोड़ा वॉक करके यहां पहुंच सकते हैं. झील के पास कैंपिंग और रॉक क्लाइंबिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button