ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
देश

पुरी रथ यात्रा भगदड़: मुख्यमंत्री के इस्तीफे की उठी मांग, कानून मंत्री ने बताया- इतने दिन में पूरी हो जाएगी जांच

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को घोषणा की कि पुरी में रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ की प्रशासनिक जांच आगामी 30 दिनों के अंदर पूरी कर ली जाएगी. इस दुखद घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि विकास आयुक्त अनु गर्ग इस घटना की जांच कर रही हैं और तय समयसीमा 30 दिनों के अंदर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगी.

उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुरी के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) डॉ. किशोर सतपथी ने बताया कि सभी घायलों को उचित इलाज के बाद रविवार रात 8 बजे तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने कहा, सभी मरीजों की हालत अब स्थिर है. मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि तीन लोगों की मृत्यु हुई है.

CM और कानून मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज

भगदड़ की घटना के बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और कानून मंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. जब प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास के पास की सुरक्षा बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की. तब कई लोगों को हिरासत में लिया गया.

ओडिशा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने भी सोशल मीडिया पर इस हादसे पर शोक जताया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, “सरकार को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए, हम मुख्यमंत्री के त्वरित निर्णय का स्वागत करते हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं”. इस घटना पर रविवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी श्रद्धालुओं से माफी भी मांगते हुए कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है.

Related Articles

Back to top button