ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
मध्यप्रदेश

गुना के सीएमएचओ डॉ हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन

गुना। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत गौतम का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। हादसा शिवपुरी जिले के अमोला थानाक्षेत्र में रविवार की सुबह आठ बजे हुआ, जब उनका वाहन टैंकर में पीछे से भिड़ गया। जानकारी के अनुसार सीएमएचओ रविवार अवकाश होने से परिवार से मिलने सरकारी वाहन से दतिया जा रहे थे। अभी उनका वाहन शिवपुरी जिले के नेशनल हाइवे-27 स्थित अमोला थाना क्षेत्र में पहुंचा था कि सुबह लगभग आठ बजे उनकी जीप पीछे से गैस टैंकर में घुस गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सीएमएचओ डॉ. पी. बुनकर सहित स्टाफ रवाना हो गया। कलेक्टर ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है।

हादसे की वजह बना कोहरा

बताया जा रहा है कि हादसे की वजह घना कोहरा है, जिससे उनकी जीप खड़े टैंकर से जा टकराई। सड़क हादसे में ड्राइवर कालू को भी चोट आई है। घटनास्थल से सीएमएचओ को करैरा अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्‍टरों ने चेक करने वाद उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सीएमएचओ के परिजन करैरा पहुंच गए है।

पखवाड़े पूर्व गुना में किया था ज्वाइन

कलेक्टर फ्रेक नोबल ए. ने बताया कि डॉ. हेमंत गौतम का एक पखवाड़े पहले दतिया से गुना स्थानांतरण हुआ था। यहां वह सीएमएचओ के पद पर पिछले 15 दिन से काम देख रहे थे। बीते रोज उन्होंने एक दिन का अवकाश मांगा था, जिसकी वजह से वह सुबह ही दतिया सरकारी जीप से रवाना हो गए।

एक महीने में जिले ने खोए दो अधिकारी

एक महीने के भीतर गुना जिले ने सड़क हादसों में दो अधिकारियों को खो दिया। पिछले दिनों जिला जनसंपर्क अधिकारी केपीएस दांगी की पाखरिया टोल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब यह दूसरा हादसा हुआ है, जिसमें सीएमएचओ की मौत हुई।

नवदुनिया कोरोना योद्धा सम्मान भी मिला था

नवदुनिया ने 29 दिसंबर को बीनागंज में कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम रखा था। इसमें प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा व पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया था। वहीं सीएमएचओ डॉ. गौतम ने उन्हें भगवान का चित्र और शाल-श्रीफल भेंट किए थे

एक बेटी डॉक्टर और दूसरी कर रही मेडिकल की पढ़ाई

जानकारी के अनुसार सीएमएचओ डॉ. गौतम के परिवार में पत्‍नी और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी शानू गजराजा मेडिकल कालेज में डॉक्टर है, तो छोटी बेटी मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। पत्नी ममता गौतम अपनी बेटियों के साथ करेरा अस्पताल पहुंच गई है, जहां उनका पीएम किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button