अदाणी के शेयरों में गिरावट, 50 हजार करोड़ घटा एलआईसी का निवेश मूल्य……

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला एक महीने से जारी है। इस अवधि में समूह के शेयरों में एलआईसी का निवेश मूल्य 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले 24 जनवरी, 2023 को एलआईसी के निवेश का मूल्य 81,268 करोड़ रुपये था। गुरुवार को यह घटकर 33,149 करोड़ रुपये हो गया।

अदाणी समूह की सात कंपनियों के शेयरों में एलआईसी ने 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया था। यह बढ़कर 81 हजार करोड़ रुपये के पार चला गया था। लेकिन, अब यह 33,149 करोड़ है। इस गिरावट के बावजूद एलआईसी 3,000 करोड़ के मुनाफे में है। जिस तरह से शेयरों में गिरावट जारी है, ऐसे में आशंका है कि एलआईसी को निवेश पर घाटा हो सकता है।

आठ शेयरों में गिरावट, 20,000 करोड़ और घटी पूंजी

अदाणी समूह की 10 में से 8 कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को गिरावट रही। इनमें तीन कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट में रहे। हालांकि, दो कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही। शेयरों में गिरावट से समूह की कुल बाजार पूंजी 20 हजार करोड़ घटकर 7.38 लाख करोड़ रुपये रह गई। बुधवार को यह 7.58 लाख करोड़ रुपये थी। पिछले एक महीने में समूह की कंपनियों का पूंजीकरण 11.82 लाख करोड़ रुपये घट गया है। समूह के मालिक गौतम अदाणी अमीरों की सूची में खिसककर 26वें स्थान पर आ गए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.