बाबा श्याम के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब

जयपुर । सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में श्याम भक्तों की आस्था की भीड़ देखने को मिली श्रद्धालु तोरण द्वार से अस्पताल चौराहा होकर, गढ़ धर्मशाला से श्याम कुंड होते हुए 75 फुट मंदिर प्रवेश द्वार से 14 कतारों में होकर बाबा श्याम के दर्शन किए। आज अल सुबह से ही रींगस से लेकर खाटू धाम तक श्रद्धालु केसरिया निशान लेकर बाबा श्याम के जयकारों के साथ खाटू धाम पहुंचे इस बार दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए मंदिर परिसर में  गुलाब के फूल चढ़ाने, इत्र चढ़ाने और प्रसाद चढ़ाने अब श्रद्धालु बाबा श्याम को प्रसाद दिखाकर ही वापस अपने घरों को ले जा रहे हैं। वहीं इस बार निशान भी मंदिर प्रवेश द्वार के पास ही स्वयं सेवकों द्वारा लेकर निर्धारित स्थान पर रखें जा रहे हैं सीधी कतारे बनने पर सुगमता पूर्वक बाबा श्याम के दर्शन हो रहे हैं वहीं श्री श्याम मंदिर कमेटी ने जिला प्रशासन की निगरानी में सुंदर व्यवस्थाएं की गई।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.