सिवनी
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी, जिले के केवलारी थाना अंतर्गत ग्राम खापा (बंदेली) में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां पांच वर्षीय जुड़वा भाई प्रबल और प्रभात की सेप्टिक टैंक के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव और परिजनों में मातम पसर गया है।

सूचना मिलने पर केवलारी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक पंचनामा कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर घरों में खुले पड़े गड्ढों और सेप्टिक टैंकों को सुरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।