ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
दिल्ली/NCR

दिल्ली के दक्षिणपुरी में घर में मिलीं 3 लाशें, दो थे भाई; मौत की वजह बनी पहेली

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में शनिवार की सुबह घर से तीन युवकों की लाशें बरामद हुईं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. एक अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.

एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को एक युवक का फोन आया कि उसका भाई मोबाइल नहीं उठा रहा है. उसे अनहोनी की आशंका है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची को घर अंदर से बंद था. काफी मशक्कत के बाद घर का दरवाजा खोला गया.

कमरे में चारों युवक बेसुध पड़े थे

पुलिस की टीम अंदर गई तो पहली मंजिल पर चार युवक बेहोश पड़े थे. तत्काल चारों को अस्पताल भेजा गया. इनमें से तीन युवकों की पहले ही मौत हो गई थी. एक अधिकारी के मुताबिक, जिस युवक ने पुलिस को कॉल किया था, उसका नाम इमरान है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में इमरान उर्फ ​​सलमान, मोहसिन और एक अन्य युवक शामिल हैं. वहीं, एक अब भी अस्पताल में भर्ती है. ये सभी एसी मैकेनिक के रूप में काम कर रहे थे. ये सभी वन बीएचके रूम सेट में रह रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पुलिस को कमरे के भीतर किसी प्रकार की जबरदस्ती, झगड़े या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे हत्या की संभावना फिलहाल कम मानी जा रही है. पुलिस के अनुसार, कमरे के भीतर वेंटिलेशन का कोई प्रबंध नहीं था. संदेह जताया जा रहा है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई हो सकती है.

पड़ोसियों ने बताया कि चारों युवक एसी मैकेनिक का काम करते थे और हाल ही में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. शुक्रवार की रात सभी ने एक साथ खाना खाया और फिर कमरे में सोने चले गए. किसी को अंदेशा नहीं था कि अगली सुबह इतनी भयावह होगी.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की सहायता से जांच जारी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल पूरे इलाके में शोक का माहौल है. मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. दिल्ली पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा और यदि इसमें किसी की लापरवाही या अपराध शामिल है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button