ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
पंजाब

Jalandhar वालों की चिंताभरी खबर, लोगों से सावधान रहने की अपील

जालंधर: जालंधर वासियों के लिए चिंता भरी  खबर है। दरअसल, डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘हर शुक्रवार डेंगू पर वार’ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमों में जिले के विधिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरुक करते हुए सर्व किया और इस दौरान उन्हें 21 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला।

जानकारी के अनुसार उक्त 25 टीमों ने 3,455 घरों जाकर कुल 7,045 कंटेनर चैक किए और इस दौरान उन्हें 21 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारया मिला जिसे टीमों ने तुरंत नष्ट करते हुए मच्छर मार दवाई का स्प्रे किया। इसी के साथ सिविल सर्जन डॉ गुरमीत लाल ने विभाग के कर्मचारियों एवं नर्सिंग स्टूडेंट्स के साथ जाकर जसवंत नगर क्षेत्र का दौरा करके लोगों को जागरुक किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों को डेंगू से बचाव संबंधी समझाते हुए बताया कि डेंगू का मच्छर खड़े हुए साफ पानी में पैदा होता है इसलिए हम सब का फर्ज है कि हम अपने कूलरों का पानी हफ्ते में एक बार अवश्य बदलें और घरों के आसपास प्रांगण एवं छतों पर पानी इकट्ठा न होने दें।पुराने टायर एवं टूटे हुए गमले तथा बर्तन इत्यादि खुले स्थानों पर न रखें क्योंकि उनमें पानी इकट्ठा होने की संभावना हर वक्त बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को डेंगू का कोई लक्षण नजर आए तो यह तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से परामर्श करें।

Related Articles

Back to top button