Mohali Airport रोड पर Mall के बाहर बड़ा हादसा, सामने आई मौके की तस्वीरें…

मोहाली: मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर स्थित सी.पी.-67 मॉल के बाहर उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब एक ट्राला सड़क पर बने 15-20 फुट गहरे गड्ढे में गिर गया।
जानकारी के अनुसार, ट्राले के ड्राइवर ने बताया कि वह हरियाणा से सामान लेकर कीरतपुर साहिब जा रहा था कि अचानक सी.पी.-67 मॉल के बाहर उसका ट्राला सड़क पर बने गड्ढे में जा गिरा। ड्राइवर के अनुसार, 3-4 गाड़ियों को बचाते हुए उसका ट्राला इस गड्ढे में गिर गया। इस हादसे में ड्राइवर को चोटें आईं हैं। ड्राइवर ने यह भी बताया कि हादसे को 8 घंटे से भी ज्यादा समय हो गया, लेकिन इतने समय तक कोई भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
ड्राइवर ने कहा कि अगर उसने गाड़ियों को न बचाया होता तो कई जानें जा सकती थीं। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। ड्राइवर का कहना है कि इस हादसे में उसका 25 से 30 लाख रुपये तक का नुकसान हो गया है।