ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
पंजाब

अब रेल टिकट के लिए नहीं लगना पड़ेगा लंबी लाइनों मे, सफर होगा आसान… रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला

अंबाला: उत्तर रेलवे ने अंबाला मंडल के 32 रेलवे स्टेशनों के बाहर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) की सुविधा देने का फैसला किया है। यह सुविधा अंबाला मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों के आसपास मिलेगी। जेटीबीएस के लिए विभागीय अधिकारी मौके का निरीक्षण करेंगे। जेटीबीएस सुविधा के तहत संबंधित व्यक्ति को कंप्यूटर सहित प्रिंटर रखना होगा।

वहीं, खाली टिकटों की सुविधा रेलवे की ओर से प्रदान की जाएगी। प्रत्येक टिकट के लिए संबंधित को रेलवे दो रुपये का राजस्व देगा। यह सुविधा सिर्फ जरनल टिकट यात्रियों के लिए होगी। इस दौरान आरक्षित टिकट बुकिंग का अधिकार जेटीबीएस संचालक को नहीं होगा। अंबाला मंडल ने इस संबंध में लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसकी जानकारी मंडल रेल कार्यालय सहित रेलवे की वेबसाइट से भी ली जा सकती है। मौजूदा समय में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट केंद्र पर आठ काउंटर हैं। अंबाला रेल मंडल के अधीन छावनी रेलवे स्टेशन के बाहर जेटीबीएस खोला जाएगा। इसी प्रकार चंडीगढ़, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, राजपुरा, सरहिंद, कालका, पटियाला, बठिंडा, ऊना हिमाचल, अबोहर, बराड़ा, अंबाला सिटी, धुरी, बरनाला, गीदड़बाहा, जगाधरी वर्कशॉप, मंडी गोबिंदगढ़, चंडीमंदिर, शिमला, कुराली, रोपड, नंगलडैम, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

मौजूदा समय में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट केंद्र पर आठ काउंटर हैं। इनमें से चार काउंटर ही खुले रहते हैं। भीड़भाड़ के दौरान यहां यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और सामान चोरी होने का भी डर बना रहता है। लेकिन जेटीबीएस के खुलने से जनरल टिकट यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें टिकट लेने के लिए अनारक्षित टिकट केंद्र पर लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होगी। जेटीबीएस पर उन्हें अविलंब टिकट मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button