ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
राज्य

राजपूतों की अनदेखी का उठाया खामियाजा’ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का BJP पर तंज

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट मंगलवार को घोषित किए जा रहे हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पूर्ण बहुमत मिलते दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि उसके गठबंधन एनडीए को जीत जरूर मिल रही है. इस बीच राजस्थान से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है और वह सूबे की 11 सीटों पर हार का सामना कर रही है, जिसको लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल मकराना ने भगवा पार्टी पर निशाना साधा है और इसके पीछे राजपूतों की नाराजगी बताई है.

महिपाल मकराना ने कहा कि राजपूतों की अनदेखी और उनके लिए जो बयान दिया उसका खामियाजा बीजेपी ने उठाया है. अगर उत्तर प्रदेश से योगी को हटाया या छेड़ा तो विधानसभा चुनावों में इसका असर दिखा देंगे. देश के राजपूत नेताओं को साइडलाइन किया गया है. उनसे मंच पर गलत व्यवहार किया गया, आंख दिखाई, इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं है.

‘बीजेपी ने राजेंद्र राठौड़ जैसे नेताओं को किनारे किया’

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी मुख्यमंत्री को बदला गया. साथ ही साथ राजेंद्र राठौड़ जैसे नेताओं को किनारे कर दिया गया. हम भाजपा के हैं, लेकिन रूपाला जैसे अगर सदन में आएंगे तो इसका भरपूर विरोध होगा. दरअसल, राजकोट लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर जीत हासिल करने वाले पुरुषोत्तम रुपाला ने बयान दिया था कि अलग-अलग राजपूत शासकों और अंग्रेजों के बीच सांठगांठ थी. उनके इस बयान को लेकर राजपूतों में रोष देखा गया था और जमकर विरोध हुआ. हालांकि रुपाला ने अपने बयान को लेकर कई बार माफी मांगी.

क्या वसुंधरा को सीएम न बनाने का है असर?

इधर, राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत दर्ज करने के बाद लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के एक बार फिर सूबे की कमान सौंपेगी. हालांकि कई दिनों तक चले मंथन के बाद पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया और नए चेहरे पर दांव खेला. बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया. कहा जा रहा है कि इस फैसले से बीजेपी के अंदरखाने नाराजगी देखी गई. राजपूतों नाराज चल रहे थे और वसुंधरा राजे भी सक्रिय रूप से लोकसभा चुनाव में नजर नहीं आईं.

Related Articles

Back to top button