राजस्थान में बंद हुई ओल्ड पेंशन स्कीम, NPS लागू ; भजनलाल सरकार ने पलटा गहलोत का एक और फैसला

राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद भजनलाल सरकार ने अशोक गहलोत का एक और फैसला पलट दिया है। सीएम भजन लाल शर्मा ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को बंद करने का फैसला लिया है। भजनलाल सरकार ने पहली नियुक्ति में ही कर्मचारियों पर NPS लागू कर दिया है। सरकार ने कृषि विभाग में 25 सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारियों को नियुक्ति दी है। इसमें NPS का जिक्र है जबकि OPS का कहीं भी जिक्र नहीं है। मतलब साफ है कि राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होगी।

दीया कुमारी साफ करेगी तस्वीर 
बता दें कि, राज्य की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी OPS के बारे में सरकार का दृष्टिकोण साफ करेगी। आज विधानसभा सत्र में इसका जवाब दे सकती हैं कि OPS का आगे क्या होगा। बीजेपी NPS के पक्ष में रही है। विपक्ष इस मुद्दे कोआज विधानसभा में भी आक्रमक तौर पर उठा सकता है।

दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस की सारी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। हालांकि पीएम मोदी ने कहा था कि हम गहलोत सरकार की योजनाएं बंद नहीं करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.