शराब बंदी को लेकर लोगों ने खोला मोर्चा:पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा- गांव में पूरी तरह बंद हो शराब

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी-सिवनी जिले के छपारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रानी दुर्गावती वार्ड के लोगों ने शराब बंदी को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है। जानकारी के अनुसार छ्पारा थाना क्षेत्र व नगर परिषद छ्पारा के रानी दुर्गावती वार्ड के लोग बड़ी संख्या में सिवनी एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि गांव में कुछ लोग अवैध शराब बनाकर पी रहे हैं और कुछ लोग बाहर से शराब लाकर भी शराब की बिक्री कर रहे हैं। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। इतना ही नहीं नवयुवक भी शराब की लत में आ रहे हैं। जिसके चलते गांव में वह पूर्णता शराब बंदी चाहते हैं।

यह भी बताया कि कुछ लोग गांव में कच्ची शराब बना रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाएं। गांव में कच्ची शराब न बनाने और गांव में बाहर से लाकर शराब बेचने वालों लोगों पर सख्त कार्रवाई किया जाए। इस दौरान पिंडरई, गहरानाला के ग्रामीण जन मौजूद रहे। यह क्षेत्र छ्पारा नगर परिषद के रानी दुर्गावती वार्ड का कहलाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.