ब्रेकिंग
सिवनी: सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 वर्षीय जुड़वा भाइयों की दर्दनाक मौत सिवनी पुलिस का त्वरित एक्शन: 24 घंटे में तेलंगाना से दो नाबालिगों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार सिवनी में मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट पर चला पुलिस का डंडा, 7 वाहनों पर ₹7000 का जुर्माना यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ...
लाइफ स्टाइल

इस वीकेंड बनाएं पालक राइस, करेंगे सभी पसंद

सर्दियों के मौसम में गरमा-गरम व्यंजन का स्वाद चखने का एक अलग ही मज़ा होता है। इस मौसम में कुछ नया खाने को मिल जाए तो अधिक बोलने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती है। ऐसे में अगर आप आने वाले वीकेंड में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो इस बार पालक राइस की रेसिपी ज़रूर ट्राई करें। यह एक बेहद ही स्वादिष्ट रेसिपी है, जिसे एक बार चखने के बाद आप बार-बार घर पर बनाना चाहेंगी। इसे बनाना बेहद ही आसान है और इसे बनाने में अधिक समय भी नहीं लगता है,

सामग्री
बासमती चावल-2 कप
पालक-2 कप
प्याज-1 कटा हुआ
काली मिर्च-5-7
तेजपत्ता-2
इलायची-2
नमक-स्वादानुसार
घी-2 चम्मच
दालचीनी स्टिक-1/2 इंच
अदरक-लहसुन पेस्ट-1 चम्मच
जीरा-1/2 चम्मच
हल्दी-1/2 चम्मच

बनाने का तरीका

1. पालक राइस बनाने से पहले बासमती चावल को अच्छे से साफ करके एक से दो कप पानी में भिगोकर अलग रख दें। इधर पालक को भी अच्छे से साफ करके बारीक़-बारीक़ काटकर रख लें।
2. इसके बाद एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें एक चुटकी नमक डालकर पालक को डालें और हल्का उबालकर किसी बर्तन में निकाल लें। इसके बाद एक कुकर में घी डालकर गर्म करें।
3. घी गर्म होने के बाद उसमें काली मिर्च, इलायची, तेजपत्ता, दालचीनी स्टिक और जीरा डालकर कुछ देर भून लें। (बनाएं पालक का परांठा) कुछ देर भूनने के बाद इसमें प्याज के साथ हल्दी, नमक, अदरक-लहसुन पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डालकर कुछ देर पका लें।

4. लगभग 4 मिनट मसाला पकने के बाद पानी में से चावल को निकालकर कुकर में डालें और एक से दो बार अच्छे से चलाकर मसाले को मिक्स कर लें।
इसके बाद कुकर में लगभग 2 कप पानी के साथ उबले पालक को डालें और 2 सीटी लगने के बाद गैस को बंद कर दें। जब कुकर से प्रेशर निकल जाए तो चावल को किसी प्लेट में निकालकर सर्व करें।

Related Articles

Back to top button