भोपाल । राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिसर में गुरुवार को एक तीन साल की मासूम बच्ची की पानी के टेंक में डूबने से मौत हो गई। हादसे के वक्त वह खाना खाने से पहले मां से हाथ धोने जाने का कहकर निकली थी और गायब हो गई। जब वह बहुत देर तक लौटकर नहीं आई तो मां ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान उसका शव पानी के टैंक में मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है बागसेवनिया पुलिस थाने के एसआइ सुरेश सिंह ने मुताबिक मूलत: झारखंड निवासी मनोज साठे अपनी पत्नी सविता और बेटी राधिका उर्फ खुशबू के साथ एम्स परिसर बनी झुग्गी में रहता है। वह एम्स में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करते हैं। गुरुवार सुबह वह अपने काम पर गया था। घर पर पत्नी व बेटी थी। करीब साढ़े दस बजे सविता ने बेटी राधिका से कहा कि खाना खा लो। इस पर राधिका ने हाथ धोने का कहकर गई थी। काफी देर तक जब राधिका वापस नहीं पहुंची तो सविता ने उसकी यहां-वहां तलाश शुरू कर दी। कुछ दूरी पर स्थित पानी के टेंक के पास उसकी एक चप्पल दिखाई दी। टेंक पर देखने पर राधिका पानी में डूबी हुई दिखाई दी। इस पर उसने एक युवक से मदद से राधिका को बाहर निकाला और तुरंत उसे लेकर एम्स अस्पताल पहुंची। जहां पर चिकित्सक ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.