ब्रेकिंग
मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा... शराब की जगह बोतल में पानी मिलाकर बेचते थे, गाजीपुर में कैसे हुआ फर्जीवाड़ा? दो अरेस्ट किसी कीमत पर छोड़ा न जाए… पटना में बिजनेसमैन की हत्या पर पुलिस से बोले सीएम नीतीश नहीं खुले बाजार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 20 पर FIR… भीलवाड़ा में हिंसा के बाद कैसे हैं हालात? जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने कर दिया: उद्धव के साथ आने पर बोले राज ठाकरे दिल्ली के दक्षिणपुरी में घर में मिलीं 3 लाशें, दो थे भाई; मौत की वजह बनी पहेली Punjab में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश! जरा घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें मौसम का हाल... नकली वकील बनकर लड़की को शादी के झांसे में फंसाया, भेद खुला तो...
उत्तराखंड

चोरो नें घर से साफ किया सोना-चांदी और कैश, अलमारी सड़क पर छोड़ भागे

उत्तराखंड के हल्दवानी में चोर एक घर में घुसे. फिर चोरों ने घर से सोने-चांदी की अंगूठियां और 50 हजाार रुपये साफ कर दिए. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और चोरी के इस मामले की जांच शुरू कर दी है. ये चोरी हल्दवानी के गौजाजाली बिचली के गली नंबर-5 में रहने वाले एक शक्स के यहां हुई. जिनके यहां ये चोरी हुई वो वन विभाग निगम के रिटायर्ड अफसर हैं.

वो वन विभाग के लौंगिग सहायक के पद से रिटायर हुए हैं. उनका नाम धन प्रकाश अग्रवाल बताया जा रहा है. पीड़ित ने बतया कि रात में पूरा परिवार सो रहा था उस समय चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. रात को लगभग दो बजे के आसपास बहू उठी तो उसने दो से तीन लोगों को सड़क से भागते देखा. उसके बाद बहू से सभी को जगाया.

एक अलमारी खुली तो दूसरी सड़क पर थी

इसके बाद घर में देखा गया तो एक अलमारी का दरवाजा खुला था, जबकि दूसरी अलमारी बाहर सड़क पर पड़ी थी. परिवार ने मंगलवार को चोरी के बारे में पुलिस को सूचना दी. पीड़ित ने कहा कि चोरों ने घर में घुसने के बाद पहले सबको रसायनिक प्रदार्थ सुंघाया होगा, जिससे सभी बेहोस हुए होंगे. इसके बाद चोरों द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया होगा. हालांकि पुलिस की ओर से इसकी भी जांच की जा रही है.

घटना में साजिश भी हो सकती है

इस चोरी के मामले की जांच मंडी चौकी पुलिस कर रही है, लेकिन इस चोरी की घटना से पुलिस संदेह में पड़ी हुई है. दरअसल, पुलिस के मन में ये बात है कि अगर घर में चोरी हुई तो चोर अलमारी को बाहर क्यों लाए और उसे सड़क पर क्यों छोड़ गए. पुलिस का मानना है कि इस घटना में किसी प्रकार की साजिश भी हो सकती है.

मंडी चौकी पुलिस ने कहा कि आसपास के सीसीटीवी फूटेज देखे जा रहे हैं. पीड़ित के घर के कैमरे बंद मिले हैं. पीड़ित ने बताया है कि पड़ोसी के सीसीटीवी में तीन लोग भागते दिखे हैं. चोर कई अंगूठियां और 50 हजार कैश लेकर अलमारी को सड़क पर छोड़कर भागे हैं.

Related Articles

Back to top button