ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
उत्तराखंड

नैनीताल में एंट्री के लिए देने होंगे 500 रुपये, जानें किन लोगों के लिए लागू हुआ ये नियम

उत्तराखंड के नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. दूसरे राज्यों से लोग घूमने के लिए नैनीताल पहुंचते हैं, जिससे यहां ट्रैफिक का दवाब बढ़ जाता है. इस ट्रैफिक के दवाब को कम करने के लिए नैनीताल प्रशासन की ओर से एक फैसला लिया गया है. इस फैसले से न सिर्फ ट्रैफिक और पार्किंग का दबाव कम होगा, बल्कि नगर पालिका की आय भी बढ़ेगी. ऐसे में अगर आप नैनीताल घूमने जाने की योजना बना रहे हैं, तो नैनीताल प्रशासन के इस फैसले के बारे में अवश्य जान लीजिए.

दरअसल, उत्तराखंड के पर्यटन स्थल नैनीताल में अब दूसरे राज्यों के पर्यटकों से प्रवेश के लिए एक बड़ा शुल्क लेने का फैसला नैनीताल प्रशासन की ओर से लिया गया है. मतलब अब दूसरे राज्यों से जो पर्यटक अपने वाहन से नैनीतााल आएंगे उनको प्रवेश शुल्क देना होगा. अब दूसरे राज्यों से नैनीताल आने वाले चार पाहिया वाहनों के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

ऑनलाइन भगतान की स्थिति में ये शुल्क 200 रुपये कम

वहीं ऑनलाइन भगतान की स्थिति में ये शुल्क 200 रुपये कम यानी 300 लगेगा. पहले ये शुल्क सिर्फ 110 रुपये था. नगर पालिका द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जिले में पंजीकृत चार पाहिया वाहनों से 200 रुपये और दो पहिया वाहन चालकों से 100 रुपये लिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि नैनीताल प्रशासन की ओर से लिए गए इस फैसले से यहां ट्रैफिक और पार्किंग का दबाव कम होगा और नगर पालिका की आय बढ़ेगी.

दो लाख से ज्यादा पर्यटक घूमने आ चुके नैनीताल

इससे यहां अनावश्यक वाहनों की संख्या नियंत्रित होगी और नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनी रहेगी. इसी मकसद से ये फैसला लिया गया है. बता दें कि इस सीजन नैनीतील में दो लाख से ज्यादा पर्यटक घूमने आ चुके हैं. अब पर्यटकों को नैनीताल घूमने की योजना बनाते समय इस शुल्क का ध्यान रखना होगा.

Related Articles

Back to top button