ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
राजस्थान

नहीं खुले बाजार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 20 पर FIR… भीलवाड़ा में हिंसा के बाद कैसे हैं हालात?

राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार शाम को कुछ ऐसा हुआ, जिससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया. यहां जहाजपुर कस्बे में एक कार का संतुलन बिगड़ा और वो ठेले से जा टकराई. भीड़ ने फिर कार सवार हिंदू युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इसके विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा अस्पताल के बाहर टेंट लगाकर धरना देने की तैयारी की जा रही है. वहीं, अब तक जहाजपुर के मुख्य बाजार भी नहीं खुले हैं. घटना के बाद देर रात छुटपुट पथराव की भी खबर है

मौके पर पहुंचे विधायक गोपीचंद मीणा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. तनाव बढ़ता देख पुलिस ने 16 नामजद व 20 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार टोंक के छावणी के रहने वाले वाले चार युवक सीताराम, सिकंदर, दिलखुश और दीपक कार से जहाजपुर आए थे. ड्राइविंग करने वाले सिकंदर कीर ने बताया कि वे सभी उसकी बहन के यहां एक कार्यक्रम में आए थे.

मुख्य बाजार से निकलने के दौरान उनकी कार एक ठेले से टकरा गई. इसके बाद ठेले वाले के साथ उनका विवाद हो गया. इसी दौरान वहां करीब 20 लोग जमा हो गए और मारपीट करने लगे. उन्होंने सीताराम को बाहर खींचकर सड़क पर गिरा दिया. हमले में सीताराम कीर (25) की मौत हो गई.

हाथ जोड़कर माफी भी मांगी

मृतक सीताराम के साथी ने बताया कि विवाद के बाद सीताराम ने ठेले वाले के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी. उसने कहा था कि हम नुकसान की भरपाई कर देंगे, लेकिन फिर भी मारपीट की गई. इस दौरान भीड़ में लोगों ने हमारी कार की वायरिंग भी काट दी जिससे, घायल सीताराम को हम बाइक से ही हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस कार सवार अन्य तीन युवकों को थाने ले गई. यहां उन्हें डेढ़ घंटे तक बैठाकर रखा.

36 लोगों पर FIR दर्ज

डिप्टी नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. करीब 16 लोगों के खिलाफ नामजद व 20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी शरीफ पुत्र चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार ठेला शरीफ का ही था. स्थिति को देखते हुए मौके पर 10 थानों की पुलिस तैनात है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.

Related Articles

Back to top button