समग्र विकास से आमजन का जीवन हुआ आसान-मंंत्री

जयपुर । सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने नैनवां उपखण्ड के गुड़ा देवजी व जजावर गांव में हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को लेकर कहा कि बूंदी जिले के हिण्डोली-नैनवां में समग्र विकास करवाने के साथ ही आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है। हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि बीते चार सालों में इस क्षेत्र में पेयजल, सिंचाई, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, सड़क सहित ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, जिसमें विकास कार्य नहीं हुआ हो। क्षेत्र में हुए चहुमुंखी विकास से आमजन का जीवन आसान हो रहा है। चांदना ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या का एक हजार करोड़ रूपये की चम्बल पेयजल परियोजना से स्थाई समाधान हो गया है। आमजन को बेहतर आवागमन के लिए क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छोटे गांवों में भी अब शीघ्र सड़के बनाकर बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया करवाई जाएगी। क्षेत्र में बनाए गए मिनी डेम और एनीकटों से किसानों को सिंचाई तथा ग्रामीणों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। साथ ही क्षेत्र के भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हो रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.