प्राकट्य महोत्सव : भगवान श्री परशुराम

10 मई को ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में समारोह पूर्वक होगा आयोजन
सिवनी
जिला ब्राह्मण समाज के तत्त्वावधान में भगवान विष्णु के षष्टम् अवतार भगवन परशुराम प्राकट्य महोत्सव आयोजन की रूपरेखा निर्धारित की गई। कार्यक्रम को सफल ब्नाने विभिन्न समितियां का गठन करके कार्य विभाजन का दायित्व एवं प्रभार सौंपा गया।
वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया तदनुसार 10 मई शुक्रवार को नंदीकेश्वर धाम बरघाट रोड सिवनी में ब्रह्मलीन द्विपीठाधीश्वर जग्तगुरु शंकराचार्य महाराज श्री द्वारा प्रतिष्ठित श्री माता त्रिपुर सुंदरी तथा भगवान श्री परशुराम के सिद्ध मंदिर में प्रात: 9 बजे से   विधि विधान से अभिषेक, पूजन, अर्चन, विग्रह श्रृंगार, प्रारंभ होगा। जिसमें समस्त श्रद्धालूजन सपरिवार पुण्य अर्जित करने हेतु सादर आमंत्रित है। समारोह के दूसरे चरण में भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा, गहन रैली के रूप में दोपहर 3 बजे मठ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा में आमंत्रित विशिष्ट अतिथिगण तथा विप्र समाज के नर-नारी, नगर के निर्धारित रैली मार्ग से भ्रमण करते हुए, नगर वासियों को शुभ आशीर्वाद प्रदान करेंगे। शोभायात्रा नंदीकेश्वर धाम श्री परशुराम भवन पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित होगी। धर्मसभा को विप्र समाज के आमंत्रित विद्वानों द्वरा उदबोधित क किया जावेगा।
कार्यक्रम में अतिथियों का अभिनंदन, प्रतिभाव सम्मान, समाज का प्रतिवेदन वाचन, उद्बोधन, आभार अभिव्यक्ति, प्रीति भेज के पश्चात, शाम 7 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम निर्धारित है। जिला ब्राह्मण समाज  एवं आयोजन समिति ने समस्त विप्रजनो तथा श्रद्धालुओ से समारोह में सपरिवार वरद् उपस्थिति प्रदान कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।
रैली का रूट- मठ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर  छिंदवाड़ा चौक, महावीर  मढिया के सामने से मठ स्कूल,  ढीमरी मोहल्ला से दुर्गा चौक,  गिरजा कुंड से नेहरू रोड़ होते हुये,  शुक्रवारी चौक महाराष्ट्र बैंक के सामने से चौरसिया मोहल्ला होते हुये, पोस्ट आफ़िस के सामने से भैरोंगंज चौक*, जैन मंदिर के सामने से परतापुर रोड  होते हुये, महावीर व्यायाम शाला के बाजू से  पी. जी. कॉलेज के सामने से सोमवारी चौक, पुलिस लाईन रोड होते हुये पाल पेट्रोल पंप से बाहुबली चौक, स्टेट बैंक, सिंधिया पुतला, गांधी भवन से गणेश चौक, बरघाट नाका, डूंडा सिवनी चौक से नंदिकेश्वर धाम परशुराम भवन में संपन्न होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.