नापतौल विभाग के कार्यालय में चोरी, साढ़े चार माह बाद दर्ज कराया केस

 देवास। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कालानी बाग क्षेत्र में स्थित नाप तौल कार्यालय में चोरों ने धावा बाेल दिया। कार्यालय के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने अंदर से वजन करने वाले कई बांट, मापक सहित करीब 45 हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार घटना पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह की है जिसमें फरियादी नापतौल निरीक्षक श्याम दुबे निवासी उज्जैन की शिकायत पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मंगलवार को नकबजनी का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म, केस दर्ज

 

बागली क्षेत्र के ग्राम पुंजापुरा में रहने वाली महिला के मकान में घुसकर एक आरोपित ने दुष्कर्म किया व अपशब्‍द कहकर धमकाया। बागली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 22 अप्रैल रात की है जिसमें महिला ने अगले दिन शिकायत दर्ज करवाई। मंगलवार देर रात आरोपित राहुल पाटीदार निवासी देवगढ़ के खिलाफ दुष्कर्म, अजा-अजजा एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। मामले की जांच बागली एसडीओपी सृष्टि भार्गव कर रही हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.