चैत्र नवरात्रि में घर घर बह रही भक्ति की बयार, 18 भुजाओं वाली महाकाली की प्रतिमा के करें दर्शन

चैत्र नवरात्र को लेकर संस्कारधानी जबलपुर में लोग मां भगवती की आराधना में जुटे हुए हैं और माता के भक्त अपनी अपनी भक्ति के अनुसार देवी मंदिरों में जाकर पूजा पाठ कर रहे हैं। इसी कड़ी में गढ़ा के गुलौआ में चैत्र नवरात्र पर स्थापित 18 भुजाओं वाली महाकाली के दर्शन करने भी भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है। क्योंकि इन 18 भुजाओं वाली महाकाली की विशाल प्रतिमा की स्थापना कई सालों से यहां रहने वाला सोधियां परिवार करता आ रहा है।

पूरे जबलपुर में चैत्र नवरात्र पर एक ही 18 भुजाओं वाली महाकाली रखी जाती है। इस महाकाली के दरबार में आने वाले हर भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इधर इस 18 भुजाओं वाली महाकाली की प्रतिमा को पिछले कई सालों से रखने वाले सोधियां परिवार के लोग कहते हैं कि जबलपुर शहर में दुर्गा और महाकाली की प्रतिमाएं शारदेय नवरात्र में ही रखी जाती है लेकिन हम अपने घर मोहल्ले और जबलपुर सहित पूरे देश में सुख शांति बनी रहे इसलिए इस 18 भुजाओं वाली महाकाली की हर चैत्र नवरात्र पर प्रतिमा स्थापित करते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.