राजा-महाराजा आज भरेंगे नामाकंन, लाव लश्कर के साथ जाएंगे सिंधिया, दिग्विजय सिंह ने दिखाई सादगी

मध्य प्रदेश में आज राजा महाराजा अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जी हां गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ से दिग्विजय सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वे शिवपुरी कलेक्ट्रेट में पर्चा भरेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा,  पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नामांकन के समय सिंधिया के साथ मौजूद रहेंगे। नामांकन दाखिल कराने के पश्चात दोपहर 2.30 बजे पोलो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 अप्रैल को गुना में प्रातः 9.30 बजे हनुमान टेकरी मंदिर में दर्शन कर के पश्चात् प्रातः 1.45 बजे शिवपुरी पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे एवं दोपहर 2.30 बजे पोलो ग्राउन्ड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं दूसरी ओर राजगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ में नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने भी पर्चा भरने से पहले मंदिर में दर्शन किए। दिग्विजय साधारण तरीके से कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। पहले जालपा मंदिर में करेंगे दर्शन इसके बाद नामांकन भरने पहुंचेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.