बैद्यनाथ आयुर्वेद में कार्यरत श्रमिकों को दिलाई गई मतदान की शपथ

दी गई मतदान दिवस के लिए संवैतनिक अवकाश की जानकारी
राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी, लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल एवं सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी श्री नवजीवन विजयके मार्गदर्शन में संचालित मतदाता जागरूकता गतिविधियों के क्रम में गुरूवार 04 अप्रैल को जिला व्यापार उद्योग केंद्र सिवनी एवं श्रम विभाग द्वारा श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे कार्यरत श्रमिकों एवं कार्यालय स्टाफ को प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
      इसी क्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्थानीय मतदाताओं के घर-घर जाकर आगामी 19 अप्रैल 2024 को मतदान करने की अपील की जा रही है। वहीं नवमतदाताओं को जोडने के लिए खेल गतिविधियों, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता, निबंध, वाद-विवाद जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन लगातार जारी है। साथ ही श्रमिकों को मतदान दिवस के लिए संवैतनिक अवकाश की सुविधा के बारे में अवगत कराते हुए सभी से अनिवार्य रूप से आगामी 19 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.