जिले में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि, फसल और फलदार पेड़ों को पहुंचा नुकसान

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी, मध्यप्रदेश में बीते चार दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। यहां बेमौसम बारिश का दौर चौथे दिन भी जारी रहा।
जिलों में तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। बेमौसम की इस बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। बीते चार दिनों से हो रही वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को बड़े पैमान पर नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार ने फसलों के नुकसान का सर्वे कराने का निर्देश दिया है। सर्वे शुरू भी हो गया है, लेकिन अभी कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित है।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर वर्षा हो रही है।
सिवनी जिले में दोपहर बाद गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हुई। तेज हवाओं के साथ कई क्षेत्रों में बारिश भी हुई। कुछ देर की ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश ने मौसम को पूरी तरह से बदल दिया और साथ में फसल और फलदार पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.