लहसुन की रखवाली के लिए खेत पर सो रहे किसान की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

उज्जैन: उज्जैन में लहसुन की रखवाली करने खेत पर सोए हुए किसान की हत्या से सनसनी फैल गई। किसान का शव सुबह खेत के खाट पर खून से लथपथ मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी है।

घटना बालोदा लक्खा गांव के बड़नगर के थाना भाटपचलाना क्षेत्र की है। जहां सोमवार रात को किसान किशन सिंह चावड़ा घर से एक किलोमीटर दूर खेत लहसुन की रखवाली के लिए सोया था। रोजाना की तरह जब वे सुबह घर नहीं पहुंचे तो परिजन खेत पर गए। वहां किशन सिंह रक्त रंजित शव देख उनके होश उड़ गए। पुलिस की आरंभिक जांच में किशन की किसी धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई है। मृतक किसान भारतीय किसान संघ में बड़नगर तहसील के कार्यकारिणी सदस्य भी थे। एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.