राजनीति में शामिल होने को लेकर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट कर बताई सच्चाई

इंदौर। बॉलीवुड और ओटीटी एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है। अब वे फिल्मों के साथ-साथ अपना राजनीतिक सफर भी शुरू करने वाले हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि साल 2024 में मनोज राजनीति ज्वाइन कर सकते हैं। ये खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। कहा जा रहा था कि मनोज बाजपेयी साल 2024 में बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। चुनाव लड़ने की इन अफवाहों के बीच मनोज ने अब खुद सामने आकर सच्चाई बता दी है। उन्होंने कुछ समय पहले ही एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर की है।

पोस्ट कर, बताई सच्चाई

बता दें कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आ रही थी कि मनोज बाजपेयी बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, अब खुद उन्होंने एक पोस्ट कर इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक मीडिया पोर्टल जवाब में लिखा, “अच्छा ये बताइये, ये बात आपको किसने बोली या कल रात को आपको कोई सपना आया। बोलिए, बोलिए।” इतना ही नहीं, इस समय मनोज अपनी ओटीटी सीरीज किलर सूप को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह डार्क कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज का ट्रेलर दो दिन पहले ही रिलीज हुआ है।

naidunia_image

रिलीज होगी शानदार सीरीज

इस ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा प्यार मिल रहा है। इससे पहले एक्टर की सीरीज द फैमिली मैन को भी लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके है और दोनों ही सुपरहिट साबित हुए हैं। वहीं, किलर सूप सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा के साथ मनोज पहली बार ओटीटी स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। यह 11 जनवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होने जा रही है। दरअसल, सीरीज में वे पहली बार डबल रोल निभाते नजर आएंगे, जिसमें वे खुद ही मर्डर केस में फंसते दिखेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.