300 यात्रियों को लेकर विमान ने भारत के लिए भरी उड़ान, ह्यूमन ट्रैफिंकिंग के संदेह में फ्रांस में हुई थी लैंडिंग

मानव तस्करी के संदेह में पेरिस के पास हिरासत में लिए गए करीब 300 भारतीय यात्रियों को लेकर एक विमान फ्रांसीसी पुलिस द्वारा प्रस्थान की मंजूरी मिलने के बाद उड़ान भर गया। यात्रियों में अधिकतर भारतीय हैं।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई से 303 यात्रियों को लेकर निकारागुआ जाने वाली उड़ान को ‘‘मानव तस्करी” के संदेह में बृहस्पतिवार को पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में वैट्री हवाई अड्डे पर रोक दिया गया था। रविवार को फ्रांस के चार न्यायाधीशों ने हिरासत में लिए गए यात्रियों से पूछताछ की। ये सुनवाई मानव तस्करी के संदेह पर पेरिस अभियोजक कार्यालय द्वारा शुरू की गई जांच के तहत आयोजित की गई थी। फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, कुछ यात्री हिंदी और कुछ तमिल भाषी थे।

विमान को रवाना होने की अनुमति देने के बाद रविवार को फ्रांसीसी न्यायाधीशों ने प्रक्रिया में अनियमितताओं के कारण यात्रियों की सुनवाई रद्द करने का फैसला किया। विमान में 11 नाबालिग हैं, जिनके साथ कोई नहीं था। फ्रांसीसी अभियोजकों के अनुसार, शुक्रवार से हिरासत में लिए गए दो यात्रियों की हिरासत शनिवार शाम को 48 घंटे तक के लिए बढ़ा दी गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.