सोना 550 और चांदी 250 रुपये नरम, इंदौर-उज्जैन-रतलाम सराफा बाजार में ये हैं आज के भाव

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में पिछले सप्ताह आई जोरदार तेजी के बाद इस सप्ताह की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। दरअसल, ऊंचे दामों पर डिमांड कमजोर होने और निवेशकों की मुनाफावसूली के लिए बिकवाली बढ़ने से हाजिर बाजारों में सोना और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, अब भी 24 कैरेट सोना 60 हजार के पार है।

इंदौर में सोना कैडबरी 550 रुपये घटकर 60750 रुपये प्रति दस किलो रह गया। हालांकि, कॉमेक्स पर सोना 1932 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत रहा। इधर, चांदी वायदा भी 22.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। लेकिन इंदौर हाजिर बाजार में चांदी में 250 रुपये घटकर 72200 रुपये प्रति किलो रह गई। ज्वेलर्स का मानना है कि सोना और चांदी के दाम भारतीय बाजारों मे टूटे हैं, लेकिन विदेशों में अभी भी मजबूत बोले जा रहे है, जिसे ध्यान में रखते हुए लंबी मंदी के आसार कम है। कॉमेक्स सोना ऊपर में 1932 तथा नीचे में 1908 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.72 व नीचे में 22.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 60750 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 60550 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 55965 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 61300 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 72200 रुपये, चांदी टंच 72400 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72200 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 72450 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 61150 रुपये तथा सोना रवा 61050 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 72700 रुपये तथा चांदी टंच 72600 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 60600 रुपये तथा सोना रवा 60550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 72500 रुपये तथा चांदी टंच 72600 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.