शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने लिया राष्ट्र चंडिका की ख़बर का संज्ञान

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी, शंकराचार्य बनने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पहली बार सिवनी आए हैं, प्रथम नगर आगमन पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें समाज, धर्म और राजनीति से जुड़े तमाम लोग शामिल हुए, शोभा यात्रा के समापन पर मठ मंदिर मैदान में धर्म सभा का कार्यक्रम हुआ जिसमें प्रवचन देने के दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने राष्ट्र चंडिका अख़बार की ख़बर का संज्ञान लिया, शंकराचार्य ने कहा कि “राष्ट्र चंडिका अख़बार में जो खबर छपी है उसे हमारे गुरु भाइयों ने पढ़कर सुनाया है, उसमें लिखा हुआ है कि अविमुक्तेश्वरानंद बोलेंगे इस बारे में।” शंकराचार्य ने राष्ट्र चंडिका की ख़बर ‘स्वामी स्वरूपानंद को कांग्रेसी कहने पर मौन रहने वाले ब्राह्मण समाज को क्या आईना दिखायेंगे?” का ज़िक्र करते हुए शंकराचार्य ने आगे कहा कि अख़बार राष्ट्र चंडिका ने लिखा है कि क्या शंकराचार्य इस मामले में ब्राह्मण समाज की चुप्पी पर जवाब देंगे, शंकराचार्य आगे कहते हैं कि ब्राह्मण सभा को बोलने की ज़रूरत ही कहा पड़ी जब टिप्पणी करने वाला स्वयं पानी-पानी हो गया, बोलते ही उनको एहसास हो गया कि उनके मुंह से अच्छा नहीं निकला है, जब उन्हें एहसास हो गया और उन्होंने सुधार लिया तो इससे ज़्यादा किसी के पीछे नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि सबकी अपनी प्रतिष्ठा होती है और हम किसी की प्रतिष्ठा को कम करने के पक्ष में नहीं है।”
ग़ौरतलब है कि राष्ट्र चंडिका की वेबसाइट व डिजिटल एडिशन ने मंगलवार को एक ख़बर प्रकाशित की थी जिसमें चित्रकूट के रामभद्राचार्य स्वामी की रामकथा के दौरान ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को कांग्रेसी कहने से जुड़ी ख़बर का ज़िक्र करते हुए सवाल पूछा गया था कि क्या शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद अपने गुरु पर की गई टिप्पणी पर चुप रहने वाले ब्राह्मण समाज को आईना दिखाते हुए कुछ बोलेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.