सहकारी समिति कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रदर्शन जारी समितियों में लटके ताले

राष्ट्र चंडिका,सिवनी।मध्यप्रदेश सहकारी समिति महासंघ द्वारा प्रदेश स्तरीय अपनी एक सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मध्य प्रदेश सहकारी समिति के कर्मचारी विगत 02 दिनों से निरंतर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। इस दौरान जिले की सभी सहकारी सोसायटी और राशन दुकानें बंद है। जिसके कारण न तो राशन वितरण कार्य हो रहा है और न ही राशन वितरण कार्य। बीते गुरुवार को मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल का दूसरा दिन था। जहां सहकारी समितियों, विपणन समितियों,  स्व सहायता समूह, उपभोक्ता राशन दुकान विक्रेताओं के सैकड़ो की तादाद में कर्मचारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए जबलपुर रोड स्थित अम्बेडकर चौक धरना स्थल पर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।मध्य प्रदेश सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा धरना स्थल पर नारे लगाए गए कि अगर हमारी बात नहीं मानी तो नहीं बंटेगा राशन पानी। मध्य प्रदेश सहकारी समिति के अध्यक्ष वंशी ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के 55000 सहकारी समिति कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और वेतन दिए जाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश सहकारी समिति के कर्मचारी प्रदेश आह्वान पर प्रदेश के 52 जिलों में अनिश्चितकाल के लिए कलमबंद व ताला बंद हड़ताल पर है जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ साथ प्रदर्शन भी निरंतर जारी रहेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.