बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, 2 ट्रेलरों की टक्कर में 3 लोग जिंदा, एक की हालत गंभीर

बाड़मेर के बालोतरा में मेगा हाईवे पर आलपुरा गांव सरहद के पास दो ट्रेलरों की बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों ट्रेलरों में आग लग गई।  ट्रेलर्स में भिड़ंत की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ट्रेलरों में ड्राइवर समेत चार लोग थे। इसमें सेतीन लोग ज़िन्दा जल गए, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। हादसा सोमवार सुबह लगभग चार बजे के करीब हुआ।

पुलिस के अनुसार एक ट्रेलर बीकानेर से मिट्टी भर सांचोर की तरफ जा रहा था। दूसरे ट्रेलर में टाइल्स भरी हुई थीं। मेगा हाईवे गुड़ामालानी आदूराम पेट्रोल पंप के पास आलपुरा सरहद के पास सुबह करीब चार बजे दोनों ट्रेलरों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। कुछ ही मिनट में दोनों ट्रेलरों में भयंकर आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। दोनों ट्रेलरों में ड्राइवर समेत 4 लोग थे। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई। वहीं, आरजीटी से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। तब दोनों ट्रेलर 80 फीसदी से ज्यादा जल चुके थे।

टाइल्स भरे ट्रेलर में प्रदीप (23 साल) पुत्र रामचंद्र निवासी धरनोक नोखा बीकानेर और लक्ष्मणराम पुत्र भारमल निवासी धरनोक नोखा बीकानेर थे। इसमें प्रदीप जिंदा जल गया। वहीं, लक्ष्मणराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको प्राथमिक उपचार के बाद सांचोर रेफर कर दिया गया। वहीं, मिट्टी से भरे ट्रेलर में मोहम्मद हासफ शरीफ पुत्र समू खान निवासी जझू बीकानेर था। जो जिंदा जल गए। वहीं, एक मृतक की पहचान नहीं हुई है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.