रिसोर्ट में बैठकर आईपीएल मैच पर लग रहा था सट्टा, पुलिस रेड में आधे दर्जन आरोपी धरे गए

34 मोबाइल और चार पहिया समेत 55 लाख की मशरूका जपत
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडीजीपी डीसी सागर, एसपी डॉ पीके सिन्हा,एड एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया सहित पुलिस अधिकारी
राष्ट्र चंडिका (अनुज सेन) उमरिया/मानपुर.मानपुर थाना अंतर्गत ताला रिसोर्ट में आईपीएल मैच पर पिछले तीन दिनों से लाखों का सट्टा खिलाया जा रहा था,जानकारी मिलने पर मानपुर पुलिस ने एसपी डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में सम्बंधित रिसोर्ट में रेड मारी, जिसमे 6 आरोपियों को हिरासत में ली है और करींब 34 नग मोबाइल,कार, कार्डलेस फोन,समेत 55 लाख से अधिक मशरूका जपत की गई है।इस मामले में रविवार की दोपहर 2 बजे मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में एडीजीपी डीसी सागर ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का पटाक्षेप किया है,इस दौरान एसपी डॉ पीके सिन्हा, एड एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया,एसडीओपी नागेंद्र सिंह,मानपुर थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह,उमरिया थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी सहित पुलिस अधिकारी एवम कर्मचारी मौजूद रहे।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडीजीपी डीसी सागर ने जुंवे, सट्टे जैसे अवैध कारोबार में शामिल लोगों को ताकीद देते हुए कहा है कि ऐसे मामले दंडनीय अपराध के साथ साथ लोगों को भारी आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले है,ऐसे आपराधिक कृत्यों से दूर रहे।उन्होंने यह भी कहा कि जपत इलेक्ट्रॉनिक सामग्री से साइबर फोरेंसिक की मदद से इन्वेस्टिगेशन कराई जायेगी,रिपोर्ट के आधार पर मामले से जुड़े दूसरे अन्य आरोपियों को भी गिरफ्त में लिया जायेगा।उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 3/4,4 क सार्वजनिक धुत अधिनियम के अंतर्गत संदीप पिता नरेश सराठे उम्र 34 वर्ष निवासी छिंदवाड़ा नाका सिवनी,नीलकमल पिता स्व सोनी लाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी जबलपुर,आकाश राजभर पिता रामदुलारे राजभर उम्र 23 वर्ष निवासी जबलपुर,राजेश पिता मोहनलाल कुशवाहा उम्र 32 निवासी जबलपुर,अजय कुमार पिता लल्लाराम उम्र 34 वर्ष निवासी जबलपुर,नितिन पिता बद्री प्रसाद केशरवानी उम्र 37 वर्ष निवासी जबलपुर को गिरफ्तार किया गया है।
30 हजार के इनाम की घोषणा
एडीजीपी डीसी सागर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आईपीएल मैच पर लग रहे सट्टे के खुलासे पर मानपुर पुलिस को 30 हजार के इनाम की घोषणा की है।उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बेस्ट पोलिसिंग की दिशा में बेहतर प्रयास को लेकर अग्रसर पुलिस अधीक्षक डॉ पीके सिन्हा के सफल निर्देशन की तारीफ की और कहा कि पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के जुंवा-सट्टे के विरुद्ध प्रभावी अभियान में जिले में बेहतर और सफलतम कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्यवाही दूसरे जिले के लिए भी नजीर साबित होगा।बताया जाता है कि आईपीएल से जुड़े इस सट्टे कारोबार मे सभी आरोपी बाहरी और सीमावर्ती जिलों से है,सवाल इस बात का है कि पुलिस गिरफ्त में आये सट्टा कारोबारी आखिर ताला स्थित रिसोर्ट को क्यों चुने,इस पूरे कारोबार के पीछे कही कोई सफेद पोश तो नही ? विदित हो कि गत वर्ष अक्टूबर माह में होटल मालिक ने किसी बिलासपुर कारोबारी को उक्त रेसोर्ट लीज़ पर दिया हुआ है,जो 11 माह बाद आगामी वर्ष सितंबर माह में खत्म होगा,इसी बीच आईपीएल से जुड़े बड़े सट्टे पर पुलिस ने रेड मारी और मामले का खुलासा किया है।इस मामले में सिवनी निवासी सुशील ठाकुर,रिसोर्ट मैनेजर संजय यादव निवासी जबलपुर एवम राहुल जाटव निवासी जबलपुर पर आरोप है कि ये सभी जबलपुर में बैठकर इस पूरे कारोबार का संचालन कर रहे थे।पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि इस मामले में आरोपियों के ऑफ लाइन और आन लाइन फाइनेंसियल इन्वेस्टिगेशन भी की जायेगी,जिससे इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्त में लिया जायेगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.